गुजरात के CM विजय रूपाणी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, रविवार को रैली को संबोधित करते हुए मंच पर हो गए थे बेहोश
गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Chief Minister Vijay Rupani) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रविवार को...
गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Chief Minister Vijay Rupani) कोरोना संक्रमित (corona positive) हो गए हैं। रविवार को आगामी निकाय चुनाव के लिए वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके में एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यू एन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोमवार को सीएम रूपाणी (Vijay Rupani) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अस्पाल की ओर से जारी किए गए मेडिकल बुलिटेन के अनुसार, सीएम विजय रूपाणी की हालत स्थिर है।
ये भी पढ़ें – लखनऊ से बड़ी खबर: अजीत हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरधारी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
64 वर्षीय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) को मंच पर चक्कर आ गया था, जिससे वह बेहोश होकर गिर गए थे। उन्हें मंच पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में वह खुद ही मंच की सीढ़ियों से उतरते दिखे और मंच से कार तक चलकर गए। इसके बाद सीएम रूपाणी को हेलीकॉप्टर से वड़ोदरा से अहमदाबाद ले जाया गया और यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर सीएम रूपाणी (Vijay Rupani) के स्वास्थ्य के बार में जानकारी ली और उन्हें नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा।
ये भी पढ़ें – रिक्शा चालक की बेटी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता मे रनर-अप का गौरव हासिल किया
वहीं, डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री रूपाणी (Vijay Rupani) की तबीयत ठीक है।
सीएम विजय रूपाणी (Vijay Rupani) जिस रैली में बेहोश हुए, वह वड़ोदरा में रविवार को उनकी तीसरी राजनीतिक रैली थी।
वड़ोदरा सहित छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे, जबकि नगरपालिकाओं, जिला और तालुका पंचायतों के चुनाव 28 फरवरी को होंगे।
ये भी पढ़ें – ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ की शुरूआत कर CM योगी ने प्रतियोगी छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, अब फ्री में मिलेगी कोचिंग
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :