गुग्गुल धूप मिनटों में दूर करेगा आपकी परेशानियां, जानें इसके चमत्कारिक फायदे

अक्सर आपने देखा होगा कि घरों में धूप लगाई जाती हैं जिसका आध्यात्मिक महत्व भी बहुत होता हैं। धूप कई तरह की होती हैं जिनमें से एक होती हैं गुग्गुल।

अक्सर आपने देखा होगा कि घरों में धूप लगाई जाती हैं जिसका आध्यात्मिक महत्व भी बहुत होता हैं। धूप कई तरह की होती हैं जिनमें से एक होती हैं गुग्गुल। इसके लिए सर्वप्रथम एक कंडा जलाएं। फिर कुछ देर बार जब उसके अंगारे ही रह जाएं तब उस पर गुग्गुल डाल दें। इससे संपूर्ण घर में एक सुगंधित धुआं फैल जाएगा। इससे आपकी कई परेशानियां दूर होती हैं।

ये भी पढ़ें – आजमगढ़ में पूर्व प्रधान को गोलियों से भूना, चुनावी पुरानी रंजिश को लेकर घटना की आशंका, मौके पर पहुंची फोर्स

1. दिल और दिमाग के दर्द में राहत : गुग्गल की सुगंध से जहां आपके मस्तिष्क का दर्द और उससे संबंधित रोगों का नाश हो जाता है। इसे दिल के दर्द में भी लाभदायक माना गया है।

2. किया कराया मिटे : घर में साफ-सफाई रखते हुए पीपल के पत्ते से 7 दिन तक घर में गौमूत्र के छींटे मारें एवं तत्पश्चात शुद्ध गुग्गल की धूप जला दें। इससे घर में किसी ने कुछ कर रखा होगा तो वह दूर हो जाएगा।

3.गृह कलह शांत हो : हफ्ते में 1 बार किसी भी दिन घर में कंडे जलाकर गुग्गुल या गुग्गल की धूनी देने से गृह कलह शांत होता है।

4.तनाव और अनिद्रा में राहत : यदि आपको किसी भी प्रकार का तनाव है या चिंता है तो गुग्गुल की धूप से राहत मिलेगी। इससे रात में अच्छी नींद भी आती है।

5.पारलौकिक मदद के लिए : कहते हैं कि इस धूप से पारलौकिक या दिव्य शक्तियां आकर्षित होती है और व्यक्ति को उनसे मदद मिलती है। गुरुवार को किसी मंदिर या समाधी पर इसकी धूप लगाएं। यह धूप देवताओं के निमित्त ही देना चाहिए।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button