बागपत : दुल्हनिया लेने हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ दूल्हा
हाथी-घोड़े या लग्जरी कार से दुल्हन की विदाई आम बात है। लेकिन बदलते जमाने में अब इस पल को कुछ अलग बनाने के लिए वर-वधू पक्ष नई-नई तरकीबें इजाद कर रहे है।
हाथी-घोड़े या लग्जरी कार से दुल्हन की विदाई आम बात है। लेकिन बदलते जमाने में अब इस पल को कुछ अलग बनाने के लिए वर-वधू पक्ष नई-नई तरकीबें इजाद कर रहे है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- बेरहम पति ही निकला पत्नी का कातिल, लोहरा के पास मिली थी युवती की जली लाश
बागपत जनपद के बड़ौत तहसील के कोताना गांव में एक ऐसी ही शादी की चर्चा है। जहां कोताना गांव के रहने वाले हाजी सईद का पुत्र सोएब अपनी दुल्हनिया हुमा को लेने हेलीकाप्टर से शामली जिले के कैराना पहुंचा। दूल्हे सोएब का कहना है कि उसके परिवार की दिली इच्छा थी कि उनके घर दुल्हनिया हेलीकाप्टर से आये। आज उसने इस इच्छा को पूरा किया है।
हालांकि कोतना गांव में हेलीकाप्टर पहुचते ही आस पास के गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन हेलीपेड पर पहले से ही मौजूद पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर कर दिया। वही दूल्हे सोएब के परिवार वालो का भी खुशी का कोई ठिकाना नही था।
Report-अजय त्यागी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :