महाराजगंज में हुई किराना व्यवसायी की एक्सीडेंट में मौत

महाराजगंज निचलौल मार्ग मदन पुर पैट्रोल पंप के समीप आमने सामने टक्कर से मोटरसाइकिल सवार किराना व्यवसाई मजीबुल्लाह निवासी  टिकर परसौनी मृत्यु हो गई।

महाराजगंज (Maharajganj) निचलौल मार्ग मदन पुर पैट्रोल पंप के समीप आमने सामने टक्कर से मोटरसाइकिल सवार किराना व्यवसाई मजीबुल्लाह निवासी  टिकर परसौनी मृत्यु हो गई। शाम को करीब बजे निचलौल से मार्केट कर अपने घर की टीकर परसौनी जा रहे थे। निचलौल महाराजगंज (Maharajganj) मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें – घर में बनाए टेस्टी Chocolate Lava Cake जरुर जान ले इसकी विधि

राहगीरो की सूचना पर पहुची पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गई जहां डॉक्टरों ने मोटरसाइकिल चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।

यातायात नियमों का उड़ रहा मजाक

जिले में आए दिन यातायात नियमों को पालन  करने हेतु पुलिस कभी यमराज व यमदूत रूप धारण कर लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने का नसीहत देती रहती है। वही लोग यातायात नियमों पालन ना कर नजरअंदाज कर देते है। तो वही जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस जुर्माना भी वसूल ती है वाहनों को भी सीज करती है फिर भी लोग बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते हुए हुए देखने को मिल जाते हैं।

 

Related Articles

Back to top button