चौरी-चौरा जनांदोलन के 100 साल पूरे होने पर शहीद उद्यान में भव्य कार्यक्रम

कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वल्लित करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुशीला देवी, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक शुचिस्मिता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया ।

चौरी-चौरा (Chauri-Chaura) जनांदोलन के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मीरजापुर नगर के मध्य स्थित शहीद उद्यान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सैकड़ों की तादाद में उपस्थित स्कूली बच्चों और अधिकारियों ने वन्दे मातरम् गीत गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर नगर में प्रभात रैली निकाली गई।

ये भी पढ़ें – हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर लगाए ये गंभीर आरोप, सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश

शुचिस्मिता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया

राजकीय इंटर कालेज से निकली प्रभात रैली शहीद उद्यान तक निकाली गई । कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वल्लित करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुशीला देवी, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक शुचिस्मिता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया ।

अमर सपूत सदैव समाज का मार्ग प्रशस्त करने की प्रेरणा देते है

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर सपूत सदैव समाज का मार्ग प्रशस्त करने की प्रेरणा देते है ।

Related Articles

Back to top button