छात्रों तक पहुंचना चाहिए साहित्य, यह हमारी धरोहर : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
लखनऊ। साहित्य छात्रों तक पहुंचना चाहिए। यह हमारी धरोहर है। इसके अध्ययन से ही स्कूली छात्रों में अपने इतिहास की जानकारी होती है।
लखनऊ। साहित्य छात्रों तक पहुंचना चाहिए। यह हमारी धरोहर है। इसके अध्ययन से ही स्कूली छात्रों में अपने इतिहास की जानकारी होती है। यह बातें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने शनिवार को राजभवन में राधेकृष्ण द्वारा लिखित पुस्तक ‘योगी आदित्यनाथ के ओजस्वी विचार’ के विमोचन के अवसर पर कहीं।
पुस्तक की प्रस्तावना दुर्गेश उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखी गयी है। पुस्तक के विमोचन के उपरांत राज्यपाल (Anandiben Patel) ने कहा कि इस तरह के साहित्य से युवाओ को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। पुस्तक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल व कालेज के छात्रों तक साहित्य पहुंचना चाहिए।
यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा: सेनेटाइजर इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, हो रही हैं ये खतरनाक बीमारियां…
पुस्तक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 35 चुनिंदा भाषणों को संकलित किया गया है। उनके पूर्व में दिए गए भाषणों से समझा जा सकता है कि उनकी किसानों को लेकर सोच बेहद स्पष्टवादी है। उनका कहना है कि किसानों की बदहाली तभी दूर होगी। जब किसान महज उत्पादक नहीं, बल्कि उद्यमी बनेंगे। जब धर्म को लेकर प्रहार हो रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि हिंदू साम्प्रदायिकता नहीं बल्कि राष्ट्रीयता का प्रतीक है। इसी तरह उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून व भ्रष्टाचार पर भी अपने बेबाक विचार रखे हैं।
विमोचन कार्यक्रम में मंत्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी यशवंत सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, सुभाष मिश्र, एवं पत्रकार मुकुल मिश्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: 88 साल के टेस्ट इतिहास का सबसे बुरा रिकॉर्ड, 36 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :