तमिल मछुआरों के लापता होने का मामला उठाएगी सरकार

दोनों नेताओं ने कहा कि इस मामले में केंद्र को जल्द से जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए और भारतीय मछुआरों की सुरक्षा और हित सुरक्षित करने चाहिए।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि भारतीय मछुआरों के हितों की रक्षा की जाएगी और उन पर किसी भी तरह के अत्याचारों का मामला सख्ती से उठाया जाएगा।

तमिल मछुआरे के लापता होने का मामला उठाया

इससे पहले सदन में शून्यकाल के दौरान द्रविड़ मुनेत्र कषगम के तिरुचि शिवा और अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कष़गम के एम. थंबीदुरई ने तमिल मछुआरे के लापता होने का मामला उठाया

ये भी पढ़ें- भीख मांगने वाली दिव्यांग महिला से डीजल भरवाने के नाम पर पैसा ऐंठने वाला चौकी प्रभारी निलंबित

उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से तमिल मछुआरे लापता है समझा जाता है कि श्रीलंका नौसेना ने पकड़ लिया है और उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं। दोनों नेताओं ने कहा कि इस मामले में केंद्र को जल्द से जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए और भारतीय मछुआरों की सुरक्षा और हित सुरक्षित करने चाहिए।

तमिल मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी

सदन में मौजूद श्री जयशंकर ने दोनों सदस्यों की चिंताओं से सहमति व्यक्त की और कहा कि सरकार इस मामले को श्रीलंका के समक्ष उठाएगी और तमिल मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Related Articles

Back to top button