अच्छे लोग चुनकर आएंगे तो सरकार और होगी मजबूत-मेनका गांधी

मुनिपुर गांव पहुंचकर महावीर हरिजन के निधन तथा नौगरही गांव में अल्पेश यादव व पंकज यादव जिनका चांदा बाईपास पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था

सुल्तानपुर :  विधान परिषद चुनाव मतदान चल रहा है जिले के इतिहास में एक लंबे अंतराल के बाद सांसद के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने जिला पंचायत में बने बूथ पर वोट डाला उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अच्छे लोग चुनकर आएंगे तो सरकार और मजबूत हो जाएगी। बताते चले की पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी दिल्ली से बाई प्लेन 9:30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुचीं वहां से सड़क मार्ग से होते हुए वह तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर शहर स्थित शास्त्रीनगर आवास आई।दौरे के पहले दिन सांसद ने जिला पंचायत स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वोट डाला। वही मीडिया से रूबरू होते हुए मेनका संजय गांधी ने आगे कहा कि वोट डालकर हमें अच्छा लगा। उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि बहुत दिनों बाद भाजपा के एमएलसी होंगे।मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। उन्होंने कहा हम विश्वास करते हैं की एमएलसी को जो विधायक निधि मिलती है वह हम लोग मिलकर सुल्तानपुर के विकास में अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे।

 इसे भी पढ़े-अमेठी में MLC चुनाव में पहली बार किसी सांसद ने डाला वोट

तो वही श्रीमती मेनका गांधी ने मतदान करने के तत्काल बाद भदैंया, लंभुआ और पीपी कमैचा सहित कई विकास खंडों का तूफानी दौरा किया। इस दौरान श्रीमती गांधी ने भाजपा के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर मतदान करने का आह्वान किया।इसके बाद श्रीमती गांधी पीपी.कमैचा ब्लाक के सिंघौली गांव पहुंचकर नन्हकूराम के निधन  मुनिपुर गांव पहुंचकर महावीर हरिजन के निधन तथा नौगरही गांव में अल्पेश यादव व पंकज यादव जिनका चांदा बाईपास पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था और भाजपा सभासद मगरू प्रजापति के भाई के निधन पर शहर के गभड़िया में उनके घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की, परिवार को ढाढ़स बंधाया और मुश्किल कि इस घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिया।

साथ ही साथ चांदा में श्रीमती मेनका गांधी को पता चला कि अधियारी गांव में गेहूं के खेत में आग लगने से 1 दर्जन से अधिक किसानों धर्मेंद्र उपाध्याय,सत्यदेव पांडे, विनोद गुप्ता, लल्लन धुरिया कालू शर्मा आदि की फसल को भारी नुकसान हुआ है।श्रीमती गांधी का काफिला तत्काल अधियारी गांव पहुंचा वहां पर उन्होंने किसानों से मुलाकात की और एसडीएम लंभुआ और क्षेत्रीय लेखपाल से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल मदद करने का निर्देश दिया। सांसद श्रीमती गांधी दौरे के दूसरे दिन रविवार को सुल्तानपुर व सदर जयसिंहपुर विधानसभा के 1 दर्जन से अधिक गांव में जन चौपाल आयोजित कर लोगों से सीधा संवाद करेंगी।आज सांसद के साथ प्रतिनिधि रणजीत कुमार, विजय प्रताप त्रिपाठी,पूर्व जिला महामंत्री शशिकांत पांडे, श्याम बहादुर पांडे,संदीप सिंह,विजय सिंह रघुवंशी,अरुण द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button