लखनऊ: सेफ सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में भारत सरकार ने की राज्य सरकार के प्रयासो की सराहना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों पर सख्त कार्यवाही हेतु समय-समय पर प्रदेश व्यापी चलाये जा रहे। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों पर सख्त कार्यवाही हेतु समय-समय पर प्रदेश व्यापी चलाये जा रहे। 

सेफ सिटी परियोजना में अब तक हुई प्रगति की सराहना की

अभियान के तहत की गई कार्यवाही में और अधिक तेजी लायी गयी है। भारत सरकार द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ व शसक्त बनाये जाने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जाने वाली सेफ सिटी परियोजना में अब तक हुई प्रगति की सराहना की गई है।

ये भी पढ़ें –  गाजीपुर: मैं ब्राह्मण हूं इसलिए हो रही है कार्रवाई – गणेश दत्त मिश्रा

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा इस परियोजना के अंतर्गत लगाये जाने वाले उपकरणों व संसाधनों आदि की स्थापना मे अब तक हुई प्रगति में जिन तीन शहरों की प्रशंसा की है उनमें लखनऊ के अलावा हैदराबाद और चेन्नई शामिल है।

राज्य सरकार के प्रयासों की भारत सरकार द्वारा सराहना

श्री अवस्थी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समयबद्ध रूप से लगातार कार्यवाही कर रही है। जिसके फलस्वरूप राज्य सरकार के प्रयासों की भारत सरकार द्वारा सराहना की गई है।

Related Articles

Back to top button