Government Jobs : बेरोजगार छात्रों व युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी,जानिए क्या है सरकार का प्लान

PM मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की समीक्षा की और अगले डेढ़ साल में मिशन के तहत 10 लाखों लोगों को नियुक्त करने का आदेश दिया.

Government Jobs : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों व युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी खुशखबरी दी है. PM मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की समीक्षा की और अगले डेढ़ साल में मिशन के तहत 10 लाखों लोगों को नियुक्त करने का आदेश दिया. इस की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर बताया गया है,

हर साल दो करोड़ रोजगार

इस ऐलान पर पार्टी सांसद वरुण गांधी ने धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘बेरोजगार युवाओं की पीड़ा और दिल के दर्द को समझने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का शुक्रिया. नए रोजगार सृजित करने के साथ-साथ हमें एक करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत लेकिन रिक्त’ पदों को भरने के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे। हर साल दो करोड़ रोजगार देने के संकल्प को पूरा करने के लिए तेज गति से कदम उठाने होंगे।”

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के मुताबिक, अप्रैल में बेरोजगारी दर बढ़ी। मार्च में बेरोजगारी दर 7.60 प्रतिशत थी, जो अप्रैल में बढ़कर 7.83 प्रतिशत हो गई। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर मार्च में 8.28 प्रतिशत से बढ़कर 9.22 प्रतिशत हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर अप्रैल में घट गई। मार्च में यह 7.29 फीसदी थी जो अप्रैल में घटकर 7.18 फीसदी हो गई।

बेरोजगारी के आंकड़े

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में जानकारी दी थी कि 1 मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के विभागों में 8,72,243 रिक्तियां थीं, यानी करीब सवा लाख.

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, उन्होंने बताया कि 1 मार्च, 2019 तक 9,10,153 रिक्तियां थीं और 1 मार्च 2018 तक 6,83,823 रिक्तियां थीं। संसद को एक लिखित उत्तर में, कार्मिक मंत्रालय ने कहा, 2 हैं, 19 से 2020-21 तक 65,468 भर्तियां। इनमें रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) शामिल हैं।”

कोरोना महामारी के दौरान भी निजी क्षेत्र में कई नौकरियां चली गई हैं। अगस्त 2021 में एक महीने में करीब 19 लाख लोगों की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरी चली गई। इससे पता चलता है कि पिछले महीने 19 लाख नौकरियां गई हैं।

Related Articles

Back to top button