Good news: आपके इस अकाउंट में सरकार जल्द देने वाली है पैसे

कोरोना काल के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। त्यौहार सीजन के चलते सरकार जनता को एक अनुखा तोहफा देने वाली है।

कोरोना काल के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। त्यौहार सीजन के चलते सरकार जनता को एक अनुखा तोहफा देने वाली है। दरअसल इस महीने कर्मचारी भविष्य निधि खाताधारकों को ब्याज की रकम दी जाएगी। आपको यहां बता दें कि सरकार हर साल पीएफ रकम पर ब्याज देती है। पीएफ पर ब्याज की रकम वित्त वर्ष 2019-20 की है। वहीं सरकार ने त्यौहार सीजन को ध्यान में रखते हुए इस बार 8.50 प्रतिशत की तय दर से ब्याज दे रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शेष 0.35 प्रतिशत ब्याज का भुगतान इस साल दिसंबर तक ईपीएफ खातों में कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़े-राजधानी में आ चुकी है कोरोना वायरस की तीसरी लहर- स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

अपने पासबुक में PF की जानकारी के लिए सबसे पहले https://www.epfindia.gov.in/site_en/ लिंक पर विजिट करना होगा। जिसके बाद दाहिनी साइड की ओर नीले डैशबोर्ड में ई-पासबुक का ऑप्‍शन आएगा।

ई-पासबुक ऑप्‍शन पर क्‍लिक करने के बाद https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp लिंक ओपन करने के बाद लिंक पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड का ऑप्‍शन आएगा इस ऑप्‍शन में आपको UAN नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा।

जिसके बाद अपनी पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा। पासबुक पीडीएफ फॉर्मेट में होती है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button