लखनऊ- 15 अगस्त के कार्यक्रमों को लेकर सरकार की गाइडलाइन जारी…
लखनऊ- 15 अगस्त के कार्यक्रमों को लेकर सरकार की गाइडलाइन जारी...
Government guideline released programs August 15 Lucknow:- लखनऊ- 15 अगस्त के कार्यक्रमों को लेकर सरकार की गाइडलाइन जारी…
Government guideline released programs August 15 Lucknow:-
15 अगस्त में किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर सरकार की गाइडलाइन जारी
कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत ही होगा कार्यक्रम।
सभी जिलों के जिलाधिकारी को जारी किया निर्देश।
सभी कार्यालयों में प्रातः 9 बजे झण्डा रोहण किया जाए।
20 अगस्त से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र
- कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विधानसभा की कार्यवाही भी लंबे समय से रुकी हुई है।
- अब 20 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू करने का फैसला किया गया है।
- कोरोना के खतरे को देखते हुए यह कहा गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी सदस्य एक-एक सीट छोड़कर ही बैठेंगे,
- जिससे कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सके।
- साथ ही कोरोना संबंधी बाकी नियमों का भी पालन किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया था कि…
- 20 अगस्त से तीन दिवसीय सत्र शुरू होगा।
- इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए विधानसभा के सदस्य विजिटर गैलरी का भी इस्तेमाल करेंगे।
- आपको बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत अधिकतम छह महीने के अंदर ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाना अनिवार्य है।
कोरोना संबंधी नियमों का पालन जरूरी
- हाल ही में सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र बुलाने के संबंध में सभी पार्टियों की सहमति ली थी।.
- स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने कहा था, ‘संवैधानिक बाध्यता के तहत जल्द ही बुलाए जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान हम सबको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोरोना संबंधी सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।’
पूर्व विधायकों से अनुरोध किया गया है कि सत्र के दौरान वे विधानसभा ना आएं
- सत्र के दौरान बैठने की व्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि दो सदस्यों के बीच में एक सीट खाली रहेगी।
- इस कारण कुछ सदस्य विजिटर गैलरी में भी बैठेंगे। सदन में आने से पहले विधायकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
- स्पीकर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सभी सदस्य मास्क पहनकर आएंगे,
- अगर कोई मास्क पहने बिना आता है तो हम उसे मास्क देंगे।
- विधानसभा के एसी के बारे में स्पीकर ने कहा कि इसे केंद्र सरकार के तय नियमों के मुताबिक ही चलाया जाएगा।
- पूर्व विधायकों से अनुरोध किया गया है कि सत्र के दौरान वे विधानसभा ना आएं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :