बड़ी खबर: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसानों को पुलिस का अल्टीमेटम, आज शाम तक…

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी प्रदर्शनकारी किसानों (Farmers) को लेकर सरकार (Government) की ओर से सख्ती बरती जा रही है.

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गुरुवार को एक और किसान संगठन ने अपना आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी प्रदर्शनकारी किसानों (Farmers) को लेकर सरकार (Government) की ओर से सख्ती बरती जा रही है. यूपी पुलिस ने गाजीपुर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटने के लिए अल्टीमेटम दिया है.

ये भी पढ़ें – दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन के भविष्य पर उठ रहे हैं सवाल, अब एक और संगठन ने समाप्त किया धरना

सूत्रों के मुताबिक, यूपी पुलिस ने गाजीपुर में बैठे आंदोलनकारी किसानों को वहां से हटने और अपना आंदोलन खत्म करने को कहा है. यूपी पुलिस की ओर से किसानों को आज शाम तक का वक्त दिया गया है, जबकि नोएडा-दिल्ली के जोड़ने वाले चिल्ली बॉर्डर से आंदोलनकारी किसान पहले ही अनशन खत्म कर वहां से उठ चुके हैं.

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: दिल्ली में हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, बोले- सरकार को…

दिल्ली पुलिस के एक्शन मोड में आने के बाद यूपी के पुलिस प्रशासन ने भी बागपत जिले में बुधवार रात बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 40 दिन से चल रहे धरने को जबरन खत्म कर दिया. आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक साइड पर बैठे सैकड़ों किसानों (Farmers) से मौके से खदेड़ते हुए टेंट तक उखाड़कर फेंक दिए और लाठियां भी फटकारी. मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

ये भी पढ़ें – दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर की हाई लेवल बैठक जारी, अब…

बता दें कि बुधवार को दो किसान संगठनों ने अपना आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया था और अब गुरुवार को एक और संगठन ने आंदोलन से अलग होने का फैसला किया है. बीते दिन राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन और भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया था और आज गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया.

Related Articles

Back to top button