लखनऊ : योगी सरकार मानवाधिकारों पर बर्बरतापूर्वक तेज हमले कर रही: माकपा
वामदलों की एक बैठक 10 विधानसभा मार्ग लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की येागी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए नागरिक स्वाधीनता, जनतांत्रिक अधिकार और मानवाधिकारों पर बर्बरतापूर्वक तेज हमले कर रही है।
वामदलों की एक बैठक 10 विधानसभा मार्ग लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की येागी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए नागरिक स्वाधीनता, जनतांत्रिक अधिकार और मानवाधिकारों पर बर्बरतापूर्वक तेज हमले कर रही है। साथ ही किसानों, मजदूरों तथा मेहनतकश जनता के जीवन व उनकी जीविका को भी तहस-नहस करने में लगी है। दलितों, महिलाओं और आदिवासियों पर हमले करने वालों के योगी सरकार के रहमोकरम से हौसले बुलंद हैं। उनके उत्पीडऩ व उनके विरूद्ध हिंसा में तीव्र गति से वृद्धि हुई है।
बिहार चुनाव : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया मतदान, कहा मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें
इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा गोहत्या निरोधक कानून का दुरूपयोग कर निर्दोषों को फंसाने तथा डा0 कफील पर लगायी गयी रासुका को मौलिक अधिकारों का हनन मानते हुए इसे निराधार बताने वाले दो फैसलों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की योगी सरकार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ हिंसा व नफरत फैलाने में संविधान की धज्जियां उड़ाने की चरम सीमा पार कर गयी है। योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों और बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों तथा बुद्धिजीवियों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर फर्जी संगीन धारायें लगायी जा रही हैं। उन्हें तरह-तरह से उत्पीडि़त किया जा रहा है। अभी हाल ही में भाकपा माले के लखनऊ जिले के प्रभारी रमेश सिंह सेंगर को उनके पार्टी कार्यालय में घुसकर रात्रि में गैर कानूनी तरीके से बिना कोई कारण बताये पुलिस उठा ले गयी। माकपा राज्य कार्यालय में धरना प्रदर्शन न करने की धमकी भरी नोटिस दी गयी। वामपंथी दलों ने इन सभी परिस्थितियों पर मंथन करते हुए तय किया है कि प्रदेश की तानाशाह एवं जनतंत्र व संविधान विरोधी सरकार का जवाब देने के लिए प्रदेश में वामपंथी, लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष दलों, सामाजिक संगठनों एवं ताकतों का एक व्यापक मंच बनाने की कोशिश को साकार करने का प्रयास किया जायेगा।
बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव डा0 गिरीश चंद्र शर्मा, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव डा0 हीरालाल यादव, भाकपा माले के प्रदेश का0 सुधाकर यादव, फारवर्ड ब्लाक के प्रदेश संयोजक अभिनव कुशवाहा, माकपा के राज्य सचिव मण्डल सदस्य का0 बी0एल0 भारती एवं का0 रवि मिश्रा, भाकपा के प्रदेश सहसचिव का0 अरविंद राज स्वरूप, भाकपा माले के राधेश्याम व अरूण तथा रमेश सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता का0 हीरालाल यादव, राज्य सचिव माकपा उ0प्र0 ने की।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :