गोरखपुर – भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में घुसा नदी का पानी, 7 गावों का टुटा सम्पर्क

इलाके में हालत ये हो गए है कि लोगों के घरों में छह से सात फीट तक पानी भर गया है। लोगों को जरूरी कामों को करने में दिक्क़ते आ रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जिले के लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गयी है। भारी बारिश की वजह से राप्‍ती और रोहिन नदियां अपने उफान पे बहे रही है किसी भी वक्त खतरे के निशान को पार कर सकती है। नदियों में आये इस उफान की वजह से शहर के पश्चिमी छोर पर बंधे से सटे मोहल्‍ले में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पद रहा है।

इलाके में हालत ये हो गए है कि लोगों के घरों में छह से सात फीट तक पानी भर गया है। लोगों को जरूरी कामों को करने में दिक्क़ते आ रही है। बहरामपुर मोहल्‍ला में बाले मियां के मैदान में हर साल लगने वाले मेला के लिए जाना जाता है।

हर साल लगने वाला मेला पुरे जिले में काफ़ी मशहूर है। पर इस बार हुई भरी बारिश के चलते मेले पे भी तलवार लटक रही है। लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से लोगों को अपने घर का सामान दूसरी मंजिल पे लेकर जाना पड़ रहा है।

नाव का सहारा लेकर करना पड़ रहा है रोजमर्रा का काम

हालत इस प्रकार खराब हो चुके है की लोगों खासकर के महिलाओं को अपना रोजमर्रा का काम करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। लोगों ने अपने यहां पे बकरियां पाल रखी है। जिनके लिए नाव की मदद से पत्‍ते लाने पड़ते है। यही नहीं वहां के लोगों का कहना है कि तीन से चार दिन हो गए है, बाढ़ का पानी बढ़ रहा है। लोगो ने आगे बताया कि जब भी बाढ़ आ जाती है, तो उन लोगों को दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है।

किसी भी जरूरत के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट – जिला आपदा विशेषज्ञ

गोरखपुर में घरों में घुसे पानी के चलते जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्‍ता ने बताया कि रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया है। साथ ही में लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि राशन और अन्‍य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। जलभराव की वजह से 7 गांवों में आवागमन बाधित‍ हुआ है जिसके बाद वहां पे नाव को लगा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button