गोरखपुर: भीम आर्मी चीफ ने मुख्यमंत्री पर लगाएं कई गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आरोप लगाते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कई मामलों में शासन प्रशासन के अधिकारियों समेत गोरखपुर की बुनियादी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को घेरा

आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की मुख्यमंत्री डर गए हैं क्या जो विधानसभा चुनाव में इस तरह की धांधली करने के फिराक में हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आरोप लगाते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कई मामलों में शासन प्रशासन के अधिकारियों समेत गोरखपुर की बुनियादी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को घेरा ।

चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गोरखपुर सदर तहसील के ग्राम मानबेला एवं पोखरभिण्डा के किसानों की जी ० डी ० ए ० , गोरखपुर द्वारा वर्ष 2004 में 83.587 हेक्टेयर जबरन अधिग्रहित की गयी जमीन के सर्किल रेट के दोगुना न्यायोचित मुआवजा का भुगतान मुख्यमंत्री का जिला होने के बावजूद आजतक प्राप्त नहीं हो सका है ।

जबकि उक्त जमीनें ही इन किसानों की आजीविका का एकमात्र साधन थी । बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराये ही किसी की आजीविका को बाधित किया जाना न्यायसंगत नहीं है । इन किसानों को दूसरी आजीविका प्रारम्भ करने के लिए विधिसम्मत मुआवजा उपलब्ध कराये बगैर ही उनकी जमीनें जिला प्रशासन के सहयोग से एक व्यावसायिक संस्था के हितों के संरक्षण हेतु अधिगृहीत ( जबरन अधिग्रहित ) कर ली गयी है , जो किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है ।

मैंने किसानों की इस समस्या को आयुक्त , गोरखपुर मण्डल एवं मुख्य सचिव , उ ० प्र ० शासन सहित उ ० प्र ० शासन के प्रमुख सचिवों के समक्ष अपने पत्र के माध्यम से उठाकर न्यायोचित मुआवजा भुगतान किये जाने का अनुरोध किया है , जिसके कारण उक्त किसानों , उनके परिजनों , रिश्तेदारों और शुभचिन्तको द्वारा मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करते हुए केतली चुनाव चिन्ह पर मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया है । 2- गोरखपुर शहर के विकास के नाम पर जनता के हजारों करोड़ खर्च कर सड़क के दोनो तरफ विगत से मुहल्ले में लोगों के घरों का गन्दा पानी 5 वर्षों से आर ० सी ० सी ० नाला बनवाया जा रहा है ।

आर ० सी ० सी ० नालों का लेवल मुहल्ले की नालियों के वाटर लेबल से ऊंचाई पर होने के कारण बहुत नहीं निकल लागिंग की पा रहा है , थोड़ा भी बरसात होने पर मुहल्ले में लम्बे समय तक पानी जमा रहने से वाटर एक नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है । वाटर लागिंग जैसे तमाम मुहल्लों के कारण ही भेड़ियागढ़ , विष्णपुरम , प्रीतविहार , राजनगर में पिछले बरसात में कई फीट तक नालियों का गन्दा पानी जमा हो जाने से हफ्तो बाढ़ की स्थिति में नारकीय जीवन व्यतीत करना पड़ा था और लोग अपने घरों से नहीं निकल की कोई सुधि तक नहीं ली गयी ।

जिसके पा रहे थे , कितनों की गाड़िया डूब गयी , लेकिन वर्तमान संवेदनहीन सरकार द्वारा गोरखपुर के उक्त मुहल्लेवासियों कारण उक्त मुहल्ले के लोगों ने परिवर्तन का इरादा बना लिया है और आगामी 3 मार्च को केतली चुनावचिन्ह पर मतदान करने जा रहे हैं । सामना करने के 3- गोरखपुर शहर में सड़कों को चौड़ा करने के नाम पर सड़क के दोनों तरफ की हजारों दुकानों को तोड़कर छोटे व्यवसायियों और दुकानदारों को उनकी आजीविका से वंचित कर उनके परिवार को भुखमरी की स्थिति का लिए बाध्य किया गया तथा लाखों हरे एवं छायादार वृक्षों को काट दिया गया है ।

आजीविका से वंचित किये गये ये सभी लोग सपरिवार आगामी 3 मार्च को केतली चुनाव चिन्ह पर मतदान करने को तैयार है । विश्वविद्यालय के 4- मुख्यमंत्री के संस्थाओं के अध्यक्ष एवं चेक साइनिंग अथॉरिटी उदय प्रताप सिंह के पुत्र एवं गोरखपुर गोरखपुर की जनता इस बार इन सारी बातों का हिसाब करने का मूड बना चुकी है । विशेष जाति के लोगों की ही ज्यादातर शैक्षणिक पदों पर भर्तिया की गयी , जिससे सभी वाकिफ है । उनमें हताशा और अपने भविष्य को लेकर पिता और भय का माहौल व्याप्त हो चुका है ।

गोरखपुर का 5- गोरखपुर का यूथ वर्ष 2002 की ही तरह आज बेरोजगारी के दंश से पीड़ित है , जिसके कारण से जनपद से चुनाव लड़ने वाले एक मुख्यमंत्री और बड़े – बड़े नेताओं का घमण्ड चूर किया है । गोरखपुर का यूथ इस बार परिवर्तन के लिए उतावला है । गोरखपुर के छात्रों और नौजवानों ने पहले भी गोरखपुर

बाइट – चंद्रशेखर आजाद , आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Related Articles

Back to top button