अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा प्रदेश का यह थाना, 21 करोड़ से बनेगा भव्य 

यूपी के गोरखपुर जनपद में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी पर है। जिसकी वजह से अवैध अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है। इसी क्रम में गोरखनाथ थाने की पार्किंग भी रोड में चली गई।

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर जनपद में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी पर है। जिसकी वजह से अवैध अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है। इसी क्रम में गोरखनाथ थाने की पार्किंग भी रोड में चली गई। जिसके बाद इस पूरे थाने को नए सिरे से बनाने का फैसला लिया गया है। इसको बनाने के लिए 21 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया है। बहुमंजिला बनाया जाने वाला यह थाना जिले का सबसे भव्य और आधुनिक थाना होगा। बताते चलें कि एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने थाने का निरीक्षण कर इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।

21 करोड़ का है प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार, जिले के सड़क चौड़ीकरण अभियान में गोरखनाथ मंदिर रोड का भी चौड़ीकरण किया गया है। जिसके चलते थाने की चहारदीवारी टूट गई। जिस वजह से कार्यालय के सामने पार्किंग की जगह नहीं बची। इसके बाद थाने के लिए नए भवन के निर्माण की योजना बनाई गई। इसके लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है।

संस्था की तरफ से तैयार किए गए 21 करोड़ रुपए के इस प्रस्ताव में प्रशासनिक भवन के लिए जी-3 और आवासीय के लिए जी-4 भवन का निर्माण होना है। मौके का निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने प्रशासनिक भवन भी जी-4 बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। बता दें अभी  प्रस्ताव में संसोधन के बाद लागत और बढ़ने का अनुमान है।
ये होंगी सुविधाएं

इन सुविधाओं से होगा लैस

नए रूप से पांच तल्लों में बनने वाला गोरखनाथ थाना विभिन्न सुविधाओं से लैस होगा। भवन के नीचे पार्किंग की सुविधा होगी। पहले तल पर थाने का कार्यालय और मालखाना बनाया जाएगा। दूसरे तल पर सीसीटीएनएस और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हाल, तृतीय तल पर मेस और बैरक का निर्माण होगा। बता दें कि चौथे तल पर 20 दरोगा और 20 महिला सिपाहियों के लिए डोर मैट्रिक रूम का निर्माण जाना है।

इसके अतिरिक्त पंचम तल पर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के ठहरने के लिए बैरक के निर्माण का प्रस्ताव है। बताते चलें कि दूसरे आवासीय जी-4 भवन में नौ टाइप टू आवास के साथ प्रभारी निरीक्षक के आवास  निर्माण जाएगा। इन दोनों भवनों में लिफ्ट की भी सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button