स्मार्टफोन लवर्स के लिए Google ने लांच किया ये शानदार बजट फोन, जानिए इसका मूल्य

गूगल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पिक्सल 4A (Google Pixel 4A) को भारत में पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन को दो महीने पहले ग्लोबल लॉन्च किया गया था. अब इसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. हालांकि इसकी कीमत 31,999 रुपये है.

Google Pixel 4A को भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट 6GB+ 128GB में लॉन्च किया गया है. इस फोन में आपको कलर ऑप्शन भी ज्यादा नहीं मिलेंगे. ये ब्लैक कलर ऑप्शन में ही अवेलेबल है. आप इस फोन को फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज में डिस्काउंट पर हासिल कर सकेंगे. अभी कंपनी इस स्मार्टफोन पर दो हजार रुपये की छूट दे रही है.

Google Pixel 4a 5G 5.8 इंच के फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें ट्रांसमीस होल होता है. इस स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ पॉली कार्बोनेट यूनिबॉडी में दिया गया है. 6 जीबी LPDDR4 रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसमें 3140 mAh2 बैटरी दि गई है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर पर चलता है. फोटो और वीडियो के लिए Google Pixel 5 के समान कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं. फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन हैं.

Related Articles

Back to top button