बड़ी खबर: गूगल की ये सेवाएं अचानक से हुईं बंद, मचा हड़कंप
दुनिया की सबसे बड़ी सर्चिंग साइट गूगल के कई एप समेत यू ट्यूब, जीमेल साइट क्रैश हो गईं.करीब 45 मिनट तक इन साइटों के खुलने में दिक्कतें आ रही थीं. फिलहाल ये सारी सेवाएं कुछ ही समय में काम करने लगी और अब गूगल की तमाम सेवाओं को रिस्टोर किया जा रहा है.
दुनिया की सबसे बड़ी सर्चिंग साइट गूगल(Google) के कई एप समेत यू ट्यूब, जीमेल साइट क्रैश हो गईं.करीब 45 मिनट तक इन साइटों के खुलने में दिक्कतें आ रही थीं. फिलहाल ये सारी सेवाएं कुछ ही समय में काम करने लगी और अब गूगल की तमाम सेवाओं को रिस्टोर किया जा रहा है.
गूगल(Google) समेत यू ट्यूब और जीमेल की सारी सेवाएं पूरी दुनिया में सोमवार को करीब 5 बजे ठप हो गई थीं. गूगल के सर्वर के ठप हो जाने से आईटी की दुनिया में हड़कंप मच गया. लेकिन गूगल ने इस समस्या का हल तुरंत निकाल कर सारी सेवाएं फिर से बहाल कर दी.
ये भी पढ़ें- दिसंबर की इस तारीख से भूलकर भी न करें ये शुभ काम नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
गूगल(Google) की सेवाएं बाधित होने से तुरंत ट्विटर पर ट्रेंड चल गया. ट्विटर पर लोग लिखने लगे ‘गूगल डाउन’. वहीं यू ट्यूब के डाउन होने से यूजर्स की शिकायतों की सुनामी सी आ गई. जिसके बाद यू ट्यूब ने ट्वीट के जरिए अपने यूजर्स को बताया कि, अभी आप में से कई लोगों को यू ट्यूब चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा. हमारी टीम इस पर काम कर रही है और जल्द ही समस्याएं दूर हो जाएंगी.
बता दें कि, गूगल(Google) की इन सेवाओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है जिसमें जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल चैट, गूगल मीट, गूगल वॉइस शामिल है.
CNET को दिए एक बयान में, Google ने आउटेज को स्वीकार किया और नेटवर्क कंजेशन पर इस मुद्दे को दोषी ठहराया। “हम मानते हैं कि हमने भीड़ के मूल कारण की पहचान कर ली है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :