अच्छी खबर : उत्तर प्रदेश के ये 5 ज़िलें हुए कोरोना मुक्त

TheUPKhabar 

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों से अच्छी खबर भी आयी है । यूपी के 49 जिलों तक पहुंच चुके कोरोना वायरस वहां के नागरिक और प्रशासन की समझ से सिमटने लगा है। स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह के अनुसार कल तक पीलीभीत, महराजगंज और हाथरस कोरोना मुक्त जिले हो गये । आज प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिले भी कोरोना फ्री हो गये हैं।

जयप्रताप सिंह ने कहा कि अब ज्यादा सैम्पल टेस्ट हो रहे हैं, ज्यादा रिपोर्ट भी आ रही है। घबराने की जरूरत नहीं है संयम से घरों में रह कर लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जाय इसको रोका जा सकता है। यूपी के पांच जिलों में लॉकडाउन के पालन में मिले जनसहयोग और प्रशासनिक समन्वय से ये सफलता मिली है।

आपको बता दें प्रयागराज में मिले तबलीगी जमात से जुड़े एक मरीज की कोरोना पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव है। इंडोनेशिया का रहने वाला यह विदेशी व्यक्ति तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद प्रयागराज पहुंचा था। वहीं प्रतापगढ़ से मिले 6 जमातियों की भी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल अब प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिले को कोरोना मुक्त जिलों की श्रेणी में शामिल कर दिया गया है।

ये भी जान लीजिए जहां भी कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही हो रही है वहां कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिवगृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सख्त से लॉक डाउन पालन करने का पत्र लिखा है।

Related Articles

Back to top button