Good News :अब 30 दिन का होगा मोबाइल रिचार्ज प्लान ,ट्राई ने दिए कंपनियों को निर्देश

ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि उन्हें ग्राहकों को 28 की जगह 30 दिन का रिचार्ज प्लान देना पड़ेगा

मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी राहत वाली खबर ये है कि जल्द ही वे 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करा सकेंगे. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने ग्राहकों के हित में बड़ा फैसला लिया है। ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि उन्हें ग्राहकों को 28 की जगह 30 दिन का रिचार्ज प्लान देना पड़ेगा। बता दें कि ट्राई ने हाल ही में टेलीकॉम टैरिफ का 66वां संशोधन ऑर्डर भी पेश किया है।

साथ ही ट्राई के नए ऑर्डर के मुताबिक, हर टेलीकॉम कंपनी को कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर को ग्राहकों को उपलब्‍ध कराना होगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों के बजाय 30 दिनों की होगी।

टेलीकॉम कंपनियों कर रहे विरोध

ट्राई के इस आदेश का सभी टेलीकॉम कंपनियों ने विरोध किया है. टेलीकॉम कंपनियों कहना है कि 28 दिन, 54 दिन या 84 दिन की वैलिडिटी वाले किसी भी प्लान में बदलाव करने से बिल साइकिल में काफी गड़बड़ी आ जाएगी. कंपनियों का कहना है कि हर महीने एक ही तारीख और एक ही अमाउंट के रिचार्ज रिन्यू को ऑफर करना तकनीकी रूप से संभव नहीं है क्योंकि ऐसा पोस्टपेड प्लान्स के लिए होता है.

Related Articles

Back to top button