Good News: भारतीय तटरक्षक जहाज C-452 का आज होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत के पहलों के तहत आज भारतीय तटरक्षक जहाज C-452 का शुभारंभ किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत के पहलों के तहत आज भारतीय तटरक्षक जहाज C-452 का शुभारंभ किया जाएगा। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मंगलवार को भारतीय तटरक्षक जहाज C-452 को उतारा जाएगा। कहा जा रहा है कि, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिमी सीबोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक राजन बारगोत्रा इसका शुभारंभ करेंगे।

वहीं जहाज C-452 का निर्माण देश में ही किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के लार्सन एंड टुब्रो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत योजनाओं के तहत इसका निर्माण और डिजाइनिंग की गई है।

ये भी पढ़े-IPL 2020: इन आठ शराब कंपनियों के खिलाफ हुआ केस दर्ज

ICG ने इसकी पूरी जानकारी देते हुए कहा है कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत के पहलों के तहत सूरत के M/s LandT द्वारा स्वदेश निर्मित भारतीय तट रक्षक जहाज C-452 को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया जाएगा। वहीं इससे पहले कुछ महीने पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में ICGS सैशे और दो नावों C-450 और C-451 का शुभारंभ किया था।

Related Articles

Back to top button