खुशखबरी: 1 मार्च से अलीगढ़ व हाथरस से दौंडेंगी ईएमयू पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने की तैयारी
कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से अलीगढ़ व हाथरस से दिल्ली के बीच चलने वाली बंद पड़ी ईएमयू पैसेंजर ट्रेन एक मार्च से संचालित होगी।
कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से अलीगढ़ व हाथरस से दिल्ली के बीच चलने वाली बंद पड़ी ईएमयू पैसेंजर ट्रेन एक मार्च से संचालित होगी। पहले की ही तरह ही इन ट्रेनों का लोकल स्टेशनों पर ठहराव होगा। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के स्टेशन पर ठहराव की समय सारिणी भी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें- अजब- गजब: बॉस ने नहीं दी ऑफिस से छुट्टी तो युवक ने कर डाली किडनैपिंग की साजिश
स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ने बताया कि हाथरस किला स्टेशन से पुरानी दिल्ली तक संचालित होने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन सुबह 06:10 बजे चलकर सासनी, मडराक, दाउद खां के बाद 06:47 बजे अलीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन महरावल, कुलवा, सोमना होते हुए सुबह दस बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन वापसी में 05:55 बजे चलकर 08:40 बजे अलीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। हाथरस में रात 09:20 बजे पहुंचेगी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अलीगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन सुबह 06:20 बजे चलेगी जो 09: 25 नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। नई दिल्ली से शाम 06:20 पर चलकर रात 09:10 बजे अलीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।
Report- Rakesh verma
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :