गोंडा: मरीज़ों के सामने सिगरेट से कश मारते हुए डॉक्टर का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो के जानकारी में आने के बाद पता चला कि ये मामला गोंडा के जिला अस्पताल में दंत विभाग में तैनात एक डॉक्टर का है।
वैसे तो डॉक्टर लोगों को धूम्रपान करने से मना करते है, और लोगों से कहते है कि धूम्रपान इंसानी शरीर के लिए आगे चलकर हानिकारक साबित हो सकता है। पर प्रदेश के गोंडा जिले के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पे बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक डॉक्टर मरीज़ के सामने बैठकर बड़े आराम से सिगरेट के कश लगाते हुए दिख रहे है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर साहब नशे में भी थे।
वायरल वीडियो के जानकारी में आने के बाद पता चला कि ये मामला गोंडा के जिला अस्पताल में दंत विभाग में तैनात एक डॉक्टर का है। जोकि मरीज़ो के सामने ही सिगरेट का मज़ा लेते हुए दिख रहे है। डॉक्टर के मिज़ाज़ से ये भी लग रहा है कि उस वक्त वो शराब के नशे में भी थे।
मामले की जांच की जा रही है – अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
डॉक्टर का विवादित वीडियो पे बोलते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि वह डॉक्टर नहीं है बल्कि डेंटल हाइजीनिस्ट है। उसने शराब पी या नहीं ये जांच का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि ओपीडी में बैठकर सिगरेट पीना बहुत ही आपत्तिजनक है। उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है. जांच के बाद उनको सख्त सजा दी जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :