गोंडा : राम सबके हैं, परिवार संग करुंगा दर्शन, पहले चंदे का हिसाब दे भाजपा : अखिलेश यादव
सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव देर शाम नवाबगंज के बल्लीपुर पहुंचे पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के आवास पर उन्होंने कहा कि वह वैदिक धर्म को मानने वाले लोग हैं।
सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव देर शाम नवाबगंज के बल्लीपुर पहुंचे।पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के आवास पर उन्होंने कहा कि वह वैदिक धर्म को मानने वाले लोग हैं। भगवान राम सबके हैं। पूरे परिवार संग दर्शन करने जाएंगे। मंदिर निर्माण में भाजपा चंदा मांगों अभियान लोगों का किसान मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए कर रही है। मंदिर में चंदा नहीं दक्षिणा दी जाती है जो गुप्त होती है। इसके पहले जो चंदा एकत्र हुआ था पहले उसका हिसाब दे भाजपा ।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: पेट पालने के लिए नौकरी करने आया था ये गरीब मगर मालिक ने बंधक बना कर ….
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मंदिर और मस्जिद का निर्माण हो रहा है हमारा देश अनेकता में एकता का प्रतीक है लेकिन भाजपा आपस में लोगों को लड़ाने का काम कर रही है हम विकास की बात करते हैं उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर कहा कि भाजपा गरीबों को मुफ्त वैक्सीन नहीं देना चाहती है उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा पर विश्वास नहीं है लेकिन देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है बस जरूरी है कि सरकार अपना काम सही ढंग से करे ऐलान किया कि यदि गरीबों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन नहीं दी गई तो एक साल बाद वह सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देंगे विश्वास जताया कि उनकी सरकार लोक कल्याणकारी थी और सत्ता में वापसी जनता ने तय कर दिया है उन्होंने कहा कि वह चुनाव सभी छोटे दलों को साथ लेकर लड़ेंगे जनता सरकार से परेशान है सरकार जनहित कारी होनी चाहिए लेकिन मौजूदा सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है।
रिपोर्ट- मोहसिन खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :