गोंडा : पुलिस ने महज 12 घंटों में राइस मिल में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाई

चोरी की ये पूरी घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित चावल मिल अतुल इण्डस्ट्री को बीती रात हुई है। चोरों ने मिल में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर

प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने एक राइस मिल से हुई चोरी का महज 12 घंटे के अंदर भंड़ाफोड़ करते हुए आरोपी को पकड़ के कैश बरामद कर लिया है। पुलिस ने आगे की कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चोरी की ये पूरी घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित चावल मिल अतुल इण्डस्ट्री को बीती रात हुई है। चोरों ने मिल में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 3 लाख 70 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की खबर मिलने पे मिल के मालिक महेश कुमार गर्ग ने कोतवाली नगर में केस दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने जब जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमे ये आरोपी पहचान में आ गए। इसी के आधार पे पुलिस ने महज 12 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया

चोरी की घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पूरी घटना खुलासा किया है। पुलिस ने चोर के पास से चोरी का करीब साढ़े तीन लाख रुपये बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपी भवानी प्रसाद ने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर राइस मिल में 3.70 लाख रुपये की चोरी की थी। भवानी ने बताया कि बाकी रुपये उसके साथी के पास है। पुलिस ने भवानी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button