गोण्डा : बीजेपी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां।

साढ़े 4 सालों में कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कराया गया जिनमें 3 सड़के बडे प्रोजेक्ट हैं

योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर आज कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बावन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साढ़े 4 साल की उपलब्धियों को गिनाया अपने सरकार की प्रशंसा करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ उनके विधानसभा क्षेत्र में भी दिन दूनी रात चौगुना विकास हुआ है।

उन्होंने बताया कि इन साढ़े 4 सालों में कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कराया गया जिनमें 3 सड़के बडे प्रोजेक्ट हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में बिजली के तीन उपकेंद्र लगाए गए सौभाग्य योजना के तहत सैकड़ों गांव व मजदूरों को बिजली पहुंचाई गई शिक्षा के क्षेत्र में उनके विधानसभा क्षेत्र में सभी प्राथमिक विद्यालयों का लगभग कायाकल्प के तहत तस्वीर बदल दी गई है .

लगातार विद्यालय की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है शिक्षा के क्षेत्र में कुछ प्रस्ताव भी उनके द्वारा दिया गया है जल्द ही प्रस्ताव पास होने पर काम शुरू होगा वहीं स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए बीजेपी विधायक बावन सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में दो सीएचसी केंद्र है।

कटरा बाजार व हलधरमऊ स्वास्थ्य केंद्र जिनमें डॉक्टर मेडिकल स्टाफ दवाइयां सुविधाओं की कमी थी उनको दूर किया गया अब सीएससी पर ही दवाएं उपलब्ध हो जाती है इसके अलावा उनके द्वारा हलधर मऊ स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया गया है जीर्णोद्धार का काम शुरू होने वाला है जल्द ही सीएचसी हलधर मऊ जिले का सबसे अच्छी सीएचसी बन जायेगी।

किसानों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 95000 किसान किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं। रोजगार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके यहां पर मैजापुर चीनी मिल है जिसका अपग्रेडेशन का काम चल रहा है जल्द ही इसकी क्षमता बढ़ जायेगी इससे किसानों और बेरोजगार युवकों को लाभ होगा उन्हें रोजगार मिलेगा। मैंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में मैजापुर चीनी मिल से किसानों का शत प्रतिशत गन्ने के पैसे का भुगतान कराया गया है।

रिपोर्ट- शिवा नन्द मिश्रा

Related Articles

Back to top button