गोंडा: पत्नी के गुमशुदगी की पति ने दर्ज कराई थी सूचना, पुलिस की जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला है, जहां खरगूपुर थाने में 26 जनवरी को पत्नी के गायब होने की सूचना पति की ओर से दर्ज करायी गयी थी, जबकि...

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला है, जहां खरगूपुर थाने में 26 जनवरी को पत्नी (wife) के गायब होने की सूचना पति की ओर से दर्ज करायी गयी थी, जबकि पति ने ही पत्नी की हत्या कर शव को दफनकर छिपा दिए था।

बता दें कि घटना थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार के पिपरा गांव की है। यहां के निवासी मुकेश तिवारी ने पत्नी (wife) प्रीति (उम्र-22 वर्ष) के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। दूसरी तरफ मायके वालों ने पति मुकेश पर हत्या करने की आशंका जताई थी।

ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश

मृतका की मां पूनम देवी ने बताया कि उसने अपने बेटी की शादी दो माह पूर्व 11 दिसम्बर को मुकेश के साथ की थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। 26 जनवरी को मारने-पीटने की शिकायत बेटी द्वारा मायके में दी गयी थी, जिसके बाद ससुराल वालों ने मोबाइल छीन कर बंद कर दिया और उसी के बाद थाने पर बेटी के गायब होने की सूचना दी।

पुलिस द्वारा पति को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने ही पत्नी (wife) की हत्या कर लाश को गन्ने के खेत में दफन कर रखा है। पति के निशानदेही पर पुलिस ने मृतक महिला का शव गन्ने के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें– लखनऊ: आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक पिता और बेटे ने उठा लिया ये ‘खौफनाक कदम’

वहीं, ग्रामीणों व मृतक महिला (wife) के मायके वालों ने घंटो गोण्डा बहराइच मार्ग को जामकर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। मार्ग जाम की सूचना पर पहुंचे एएसपी शिवराज व सीओ सिटी लक्ष्मीकांत ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को हटवाया।

Related Articles

Back to top button