गोण्डा : श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज का पहला प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया
गुरु घर के ज्ञानी गोपाल सिंह ने कोरोना वायरस की तीसरी सम्भावित लहर व गोण्डा की बेटी सिमरन भाटिया की आत्मा शांति के लिए गुरु महाराज से की अरदास
प्राचीनतम (ancient) गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में धन धन श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज का पहला प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने आयी हुई संगत के समक्ष आज गुरूद्वारा साहिब में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।
कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह भाटिया ने गुरु ग्रंथ साहिब के रचयिता, उद्देश्य और उनसे मिलने वाली सीख के विषय में सम्पूर्ण साध संगत को अवगत कराया। बताया कि सिखों के गुरु ग्रंथ साहिब जी एक मात्र ऐसा धार्मिक ग्रंथ है। जिसे सजीव गुरू का दर्जा प्राप्त है जिनमें राम का वर्णन है तो रहीम का भी है , कृष्ण की वाणी है तो अल्लाह का भी नाम है,कबीर रविदास और रैदास जैसे अनगिनत कवि ,संतों की भी वाणियां दर्ज है। गुरु और गोविन्द दोनों की महिमा का बखान है। एक ख़ुदा परवरदिगार का संदेश है तो वहीं तमाम ढोंग और अंधविश्वास से बाहर निकलने की प्रेरणा भी है। मानवता की सेवा की उपमा है तो, सर्व धर्म समभाव का पैग़ाम भी है। सभी को बराबरी का दर्जा दिलाने चाहे किसी जाति धर्म का हो, महिला हो या पुरुष हो सबको समान अधिकार की वकालत करता है । महामंत्री सरदार चरनजीत सिंह खालसा ने साध संगत को और देशवासियों को गुरु ग्रंथ साहिब के पहला प्रकाश पर्व की बधाई दी। महिलाओं और बच्चों ने गुरु महाराज की उपमा का बखान शब्द कीर्तन के माध्यम से किया।
गुरु घर के ज्ञानी गोपाल सिंह ने कोरोना वायरस की तीसरी सम्भावित लहर से सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए और गोण्डा की बेटी सिमरन भाटिया की आत्मा शांति के लिए गुरु महाराज से अरदास भी की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत छाबड़ा ने आयी हुई संगत का धन्यवाद अदा किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :