गोंडा: आगामी विधानसभा चुनाव में जीत को देखते हुए बीजेपी उतारा ब्राह्मण चेहरा

प्रदेश की भाजपा सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को साधने में लगी हुई है। बीजेपी ने पूरे दमखम के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

प्रदेश की भाजपा सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को साधने में लगी हुई है। बीजेपी ने पूरे दमखम के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

गोंडा में आगामी विधानसभा चुनावो में जीत जो देखते हुए ब्राह्मण चेहरा घनश्याम मिश्र को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है। घनश्याम मिश्रा ने आज अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन किया। बीजेपी ने दावा किया कि गोंडा में 40 जनप्रतिनिधि हमारे संपर्क में है हमारा उम्मीदवार विजयी होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में घनश्याम मिश्रा को जिला पंचायत सदस्य के पद पर जीत हासिल होने के बाद भाजपा ने उनको जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया। सदर तहसील के झंझरी तृतीय से घनश्याम मिश्रा को पंचायत चुनाव में जीत हासिल हुई थी। घनश्याम मिश्रा 16 वर्ष की उम्र में छात्र नेता के तौर पर ही भाजपा कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़ गए थे और सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। उनकी इस जीत में भी सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह का बड़ा हाथ था।

रिपोर्ट – शिवा नन्द मिश्रा

Related Articles

Back to top button