GOLD RATE : अचानक से इतना गिर गया सोने का दाम

GOLD RATE : आज जहाँ हमने भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई वहीं सुरक्षित निवेश के तौर निवेशकों के चहेते सोने के दाम भी अचानक से गिर गए।
एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज की माने तो,देश की राजधानी दिल्‍ली में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

GOLD RATE

कितना रहा सोने का भाव 

दिल्‍ली में सोने का भाव 128 रुपये घटकर 44,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को सोना 44,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चाँदी के भी गिरे दाम 

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई। चांदी की कीमतें 302 रुपये घटकर 46,868 रुपये प्रति किलो रही। बुधवार को चांदी 47,170 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई थी।

ये भी पढ़े : Sarkari Naukari ALert : केंद्रीय विद्यालय, पश्चिम विहार, दिल्ली में वॉक-इन-इंटरव्यू

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्‍ली में 24 कैरेट गोल्‍ड 128 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था जो रात भर में वैश्विक बाजार की सोने की कीमतों के अनुरूप रही। गुरुवार को सोने की कीमतों में सीमित गिरावट आई जबकि रुपये में तेजी से अवमूल्‍यन हुआ।’

 

Related Articles

Back to top button