पार्वती नदी में मछुआरों को सोने के सिक्के मिलने के बाद उमड़ा हुजूम, खुदाई में सिक्के…

करीब एक हफ्ते पहले कुछ मछुआरों को पार्वती नदी के किनारे पर सोने के सिक्के मिले थे. जब ये बात आसपास के गांव वालों को पता चली तो हुजूम उमड़ पड़ा. गांव के लोग पार्वती नदी के किनारे पहुंचकर खुदाई करने लगे.

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सोने के सिक्के (Gold coin) मिलने की खबर सुनते ही लोग नदी किनारे पर जमा हो गए. हजारों की सख्या में पहुंचे लोग नदी के किनारों को खोदना शुरू कर दिया. पिछले पांच दिनों से लगातार भीड़ बढ़ रही है और लोग खुदाई करने में जुटे हुए हैं. पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं.

आसपास के गावों के लोग फावड़ा, कुदाल लेकर पहुंच रहे हैं और खुदाई में जुटे हुए हैं. कुछ दिन पहले अफवाह फैली कि, पार्वती नदी में मुगलकालीन सोने के सिक्के (Gold coin) निकल रहे हैं. ये खबर आग की तरह इलाके में फैल गई और हजारों की संख्या में लोग वहां पर इकट्ठा होने के साथ ही खुदाई शुरू कर दी.

बुजुर्ग और बच्चे सभी शामिल हैं. ये सभी लोग यहां पर सोने (Gold coin) का खजाना होने की अफवाह के बाद सही खुदाई में लगे हैं. अफवाह के बाद से ही यहां पर लोगों की संख्या बढ़ने के चलते हालात यहां तक पहुंच गए कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन को पुलिस को तैनात करनी पड़ी है.

यह भी पढ़ें- सहारनपुर : 200 एकड़ में विकसित किया जा रहा है पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र, 3 एकड़ में बनेगा आईटी पार्क

पिछले पांच दिनों से जारी इस खुदाई में किसी के हाथ सोने के सिक्के (Gold coin) तो नहीं लगे लेकिन नदी के किनारों पर काफी संख्या में छोटे-छोटे गड्डे जरूर हो गए हैं. लोगों ने किस्मत खुलने की आस अभी भी नहीं छोड़ी है और खुदाई में लगे हैं. प्रशासन लोगों को समझा रहा है कि सिक्के मिलने की बात अफवाह है लेकिन लोग फिर भी मानने को तैयार नहीं हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, करीब एक हफ्ते पहले कुछ मछुआरों को पार्वती नदी के किनारे पर सोने के सिक्के (Gold coin) मिले थे. जब ये बात आसपास के गांव वालों को पता चली तो हुजूम उमड़ पड़ा. गांव के लोग पार्वती नदी के किनारे पहुंचकर खुदाई करने लगे. प्रशासन के तमाम समझाने के बावजूद भी ये लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button