भगवान विष्णु के पैर दबाने के पीछे ये है असली वजह, लक्ष्मी जी ने दिया था जवाब

सुदर्शनधारी भगवान विष्णु को समुद्र के बीच में सांप के ऊपर लेटे हुए हर तस्वीरों में दिखाया गया है. इन तस्वीरों में या फिर शास्त्रों में देखा गया है कि, धन की देवी लक्ष्मी जी हमेशा विष्णु जी के पार दबाती हुई दिखाई देती हैं. जिसको लेकर सबके मन में एक सवाल खड़ा होता है कि, आखिर इसके पीछे क्या रहस्य है जो हमेशा लक्ष्मी जी पैर दबाती रहती हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, इसके पीछे क्या कहानी है?

सुदर्शनधारी भगवान विष्णु को समुद्र के बीच में सांप के ऊपर लेटे हुए हर तस्वीरों में दिखाया गया है. इन तस्वीरों में या फिर शास्त्रों में देखा गया है कि, धन की देवी लक्ष्मी जी(Lakshmi ji) हमेशा विष्णु जी के पार दबाती हुई दिखाई देती हैं. जिसको लेकर सबके मन में एक सवाल खड़ा होता है कि, आखिर इसके पीछे क्या रहस्य है जो हमेशा लक्ष्मी जी पैर दबाती रहती हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, इसके पीछे क्या कहानी है?

ग्रहों के प्रभाव से कोई भी नहीं बच सकता है

दरअसल, एक बार नारद जी ने लक्ष्मी जी(Lakshmi ji) से पूछा कि, वो हमेशा विष्णु जी के पैर क्यों दबाती रहती हैं तो लक्ष्मी जी ने जवाब दिया कि, ग्रहों के प्रभाव से कोई भी नहीं बच सकता है चाहे वो इंसान हों या फिर देवी-देवता, महिलाओं के हाथ में देवगुरु बृहस्पति का निवास होता है और पुरुषों के पैरों में दैत्यगुरु शुक्राचार्य होते हैं.

ये भी पढ़ें- बेडरूम में सफेद चादर बिछाने के पीछे होटलों की होती है ये बड़ी साजिश, जानकर कभी भी आप…!

धन लाभ का योग बनने लगता है

ऐसे में जब कोई महिला पुरुष के पैर दबाती है तो देव और दानव का मिलन होता है जिससे धन लाभ का योग बनने लगता है. यही वजह है कि, मैं(Lakshmi ji) हमेशा सुदर्शनधारी भगवान जगदीश्वर के पैर दबाती रहती हूं.

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

लक्ष्मी जी विष्णु जी के पास हैं वो धन और संपत्ति हैं

पुराणाों के अनुसार, लक्ष्मी जी(Lakshmi ji) को भगवान विष्णु ने अपने पुरुषार्थ के बल पर ही अपने वश में रखा था जो हमेशा सभी के कल्याण का भाव रखते हैं. जो लक्ष्मी जी विष्णु जी के पास हैं वो धन और संपत्ति हैं. श्री हरि इनका उचित उपयोग जानते हैं। यही कारण है कि महालक्ष्मी(Lakshmi ji) श्री विष्णु के पैरों में उनकी दासी बन कर रहती हैं.

Related Articles

Back to top button