लखीमपुर खीरी : भगवान भरोसे है एटीम मशीनों की सुरक्षा, खुल गई पोल
शाम करीब 5 घंटे चली पड़ताल में बैंकों द्वारा एटीएम मशीनों की किए जा रहे सुरक्षा वादों की पोल खुल गई।
शाम करीब 5 घंटे चली पड़ताल में बैंकों द्वारा एटीएम मशीनों की किए जा रहे सुरक्षा वादों की पोल खुल गई। 24 घंटे कैश जमा निकासी की सुविधा देने की दावा कर रही तमाम बैंक ग्राहकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। शहर और कस्बों में लगाए गए टीम की सुरक्षा भगवान भरोसे मिली किसी भी बैंक के एटीएम में गार्ड मौजूद नहीं मिले। तमाम बैंकों में तो आरबीआई द्वारा एटीएम की सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देशों की भी धज्जियां उड़ती नजर आई। कहीं एटीएम में गंदगी तो कहीं संदिग्ध लोग सोते नजर आए जो एटीएम बंद थे, उनमें ताले भी नहीं पढ़े थे।
आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं
रात 11:00 बजे से शहर के करीब दो दर्जन और कस्बाई क्षेत्र के एक दर्जन एटीएम ओ की सुरक्षा का जायजा लिया तो पता चला कि सुरक्षा के नाम पर बैंक के ग्राहकों के साथ भद्दा मजाक के अलावा कुछ नहीं कर रही है।
यह पड़ताल एसबीआई की मुख्य शाखा से शुरू हुई जो रात भर चलती रही रात को 2:00 बजे करीब संकटा देवी पुलिस चौकी के पास लगे एटीएम मशीन में एक ग्राहक कैसे निकालते मिला जिससे हमने बात की तो उसने भी या बताया कि शहर के अधिकतर एटीएम में कोई गार्ड नहीं मौजूद है हम लोगों को तमाम तरीके की समस्या होती है असुरक्षा की भावना दिल के अंदर रहती है जिसके चलते मजबूरी बस तो हम पैसे निकालने आते जरूर हैं लेकिन सुरक्षा का खतरा काफी ज्यादा रहता है जिसके बाद शहर के रेलवे स्टेशन गल्ला मंडी मैं लगे एटीएम मैं भरे लाखों-करोड़ों के केस की सुरक्षा भी राम भरोसे मिली यहां भी कोई गार्ड नहीं देना था जबकि रेलवे स्टेशन के सामने पीएनबी के एटीएम सिर्फ थूक दान बना नजर आ रहा था बेहजम रोड पर गत वर्ष लुटेरों द्वारा एटीएम मशीनों को बनाए गए निशाने के बाद घायल किए गए चौकी इंचार्ज जैसी बड़ी वारदात के बावजूद भी सन्नाटे में एटीएम मशीनें खड़ी थी
चौबीस घंटे नगदी आहरण की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों ने क्षेत्र में एटीएम की सुविधा तो उपलब्ध करवा दी परंतु एटीएम मशीन की सुरक्षा एवं एटीएम कार्डधारकों की गोपनीयता को लेकर किसी बैंक प्रबंधन की ओर से अब तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है। शहर में मपंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक एवं ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एक्सेस इलाहाबाद सिंडिकेट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य तमाम बैंकों की तरफ से से ग्राहकों को एटीएम सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। लेकिन किसी भी बैंक ने एटीएम की सुरक्षा के लिए एक भी सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति नहीं की है। सुरक्षा गार्ड के अभाव में अक्सर एक से अधिक व्यक्ति एक साथ नगदी आहरित करने के लिए एटीएम कक्ष में प्रवेशित हो जाते है। ऐसी स्थिति में ग्राहक सुरक्षा दांव पर लगी रहती है।
क्षेत्र में हो रही एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद भी बैंक प्रबंधन एटीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे है। एटीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों की ओर से भी बैंक प्रबंधन को अपने समस्त एटीएम पर अनिवार्य रूप से सुरक्षा गार्ड रखने, एटीएम कक्ष के अंदर व बाहर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगवाने सहित सुरक्षा के अन्य प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया हुआ है। बावजूद इन सब के एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :