होटल द रिवरसाइड इन के जीएम मो. आरिफ ने भूखों को भोजन कराने का उठाया ज़िम्मा

The UP Khabar 

GM of Hotel The Riverside Inn : आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. जिसके चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन करने की घोषणा की गयी है. आज पूरा भारत बंद है. सिर्फ जरुरत की कुछ दुकानों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. उत्तर प्रदेश भी इस महामारी से अछूता नहीं है. यूपी की योगी सरकार ने भले ही इससे निपटने के लाख इंतजाम किये हैं मगर उसके बावजूद कहीं न कहीं कुछ कमी जरूर रह गयी है.

लॉक डाउन होने के बाद अन्य राज्यों में रह रहे लोगों में अपने अपने घरों में वापस जाने की होड़ सी लग गयी. बावजूद इसके कि 21 दिनों तक ही रेल और बस सेवाएं स्थगित कर दी गयीं है. लोग पैदल ही लम्बा सफर तय करने के लिए निकल पड़े हैं. इन लोगों के लिए सरकार की तरफ से अभी कोई भी इंतजाम नहीं किया है. इसके बाद कुछ लोगों और व्यापारियों ने इंसानियत के नाते अपने सामर्थ्य के अनुसार इन लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है.

होटल द रिवरसाइड इन के जीएम मो. आरिफ ने पेश की इंसानियत की मिसाल :-

ताजा मामला रामपुर जिले का जहाँ से कुछ ऐसी ही तस्वीरें और जानकारी सामने आयी है.

दिल्ली से काफी बड़ी मात्रा में लोग अपने घर की तरफ पैदल ही पलायन कर रहे हैं.

रामपुर में स्थित होटल द रिवरसाइड इन के जीएम मो. आरिफ ने अपने स्टाफ के साथ पैदल लौट रहे इन राहगीरों को भोजन कराने का जिम्मा उठाया है.

होटल द रिवरसाइड इन के जीएम मो. आरिफ अपने स्टाफ के साथ सुबह से ही पैदल और बसों से अपने घर लौट रहें लोगों को भोजन करा रहे हैं.

 

मो. आरिफ ने कहा अगर आगे भी ऐसी मदद की जरुरत पड़ी तो वे इसके लिए भी तैयार हैं.

मो. आरिफ

आज की इस मुश्किल घड़ी में मो. आरिफ जैसे लोगों की बहुत जरुरत हैं जो सब कुछ भूल कर सिर्फ इंसानियत और इंसान की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें।  

Related Articles

Back to top button