Shocking! इस अद्भुत गांव में 12 साल के बाद लड़कियां बन जाती हैं लड़का, वैज्ञानिकों ने शोध में बताई ये वजह…

ये दुनिया अद्भुत जीवों और स्थानों से भरी पड़ी है. कई ऐसे रहस्य पृथ्वी पर हैं जिनके बारे में तमाम वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं तो कुछ आज भी रहस्य बने हुए हैं.

ये दुनिया अद्भुत जीवों और स्थानों से भरी पड़ी है. कई ऐसे रहस्य पृथ्वी पर हैं जिनके बारे में तमाम वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं तो कुछ आज भी रहस्य बने हुए हैं. कहीं मंदिर को लेकर तमाम तरह की कहानियां हैं तो कहीं इंसानों से जुड़ी बातें. इसी तरह डोमेनिकन रिपब्लिक में एक ऐसा गांव हैं जहां पर पैदा होने वाली लड़कियां(girls) 12 साल के बाद अपने आप लड़का बन जाती हैं. उनके अंदर लड़कों जैसे बदलाव शुरू हो जाते हैं.

ला सेलिनास नाम के इस गांव की आबादी महज छह हजार है, लेकिन फिर भी ये गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. तमाम शोध किए गए और इतिहास को खंगाला गया लेकिन नतीजा शून्य निकला. वर्ल्ड मैप में इस गांव की पहचन भी रहस्यमयी गांव के तौर पर की जाती है.

इस गांव के आसपास रहने वाले लोगों का मानना है कि, इस गांव पर कोई ऐसा साया है जिसकी वजह से ये घटनाएं हो रही हैं. गांव के लोग मानते हैं कि, ऐसा किसी श्राप की वजह से हो रहा है. यहां पर पैदा लड़कियां(girls) होती हैं लेकिन 12 साल के बाद धीरे-धीरे उनमें लड़कों के अंग विकसित होने शुरू हो जाते हैं और वो एक समय के बाद पूरी तरह से लड़कों में बदल जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Christmas 2020: 12 दिनों तक मनाया जाता है क्रिसमस,जानें किस दिन क्या करते हैं

इस समस्या को लेकर कई वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं. लड़कियों(girls) से लड़कों में बदलने वाले लड़कों को एक खास तरह के नाम से जाना जाता है. इन्हें ग्वेदोचे के नाम से बुलाया जाता है. इस शब्द का मतलब किन्नर होता है. शोध में दावा किया गया है कि, ये एक तरह की बीमारी है जो जीन्स की गड़बड़ियों की वजह से पनप रही है. इससे पीड़ित बच्चों को सूडोहर्माफ्रडाइट कहते हैं. शोध कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि, ये बीमारी 90 में से एक बच्चे को हो रही है.

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

Related Articles

Back to top button