फ़िरोज़ाबाद : राम मंदिर निर्माण के लिए नीदरलैंड से आई बच्ची ने किया बहुत बड़ा योगदान

नीदरलैंड से इंडिया आई बच्ची वान्या ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने जन्म दिन के अवसर पर मंदिर निर्माण में धन संग्रह के लिए घर आये RSS के लोगों को अपनी पॉकेट मनी की गुल्लक दान कर दी।

नीदरलैंड से इंडिया आई बच्ची वान्या ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने जन्म दिन के अवसर पर मंदिर निर्माण में धन संग्रह के लिए घर आये RSS के लोगों को अपनी पॉकेट मनी की गुल्लक दान कर दी। परिवार के सदस्यों ने ख़ुशी जताई है। जी हां हम बात कर रहे हैं नन्ही सी बेटी वान्या की…. जो नीदरलैंड यूरोप की रहने वाली है।

 

 

यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख ने समाजवादियों से किया आह्वान, किसानों के साथ ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर करें ध्वजारोहण

वह अपनी माँ के साथ कुछ दिन के लिए इंडिया अपने घर आई। छोटी बच्ची वान्या की माँ नेहा बंसल ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि बेटी के जन्म दिन के अवसर पर उसके द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी पॉकेट मनी की गुल्लक कार सेवकों को दान में दी है। ये बहुत ही शुभ कार्य हुआ है उनकी बेटी के हाथों से। जिसकी उन्होंने बेहद खुशी जाहिर की।

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button