महिला ने हनीमून पर जाने के लिए दोस्तों से कहा, तुम मुझे पैसे दे दो और…

आजकल पैसे के लिए हर जगह लोग एकदूसरे को बेवकूफ बनाने के लिए खड़े हैं. दुनिया में पैसे के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. कुछ लोग कभी गरीबी के नाम पर तो कुछ लोग कभी अपने शौक पूरे करने के लिए अपराधी बन जाते हैं.

आजकल पैसे के लिए हर जगह लोग एकदूसरे को बेवकूफ बनाने के लिए खड़े हैं. दुनिया में पैसे के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. कुछ लोग कभी गरीबी के नाम पर तो कुछ लोग कभी अपने शौक पूरे करने के लिए अपराधी बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने दोस्तों(friends) को कैंसर की बीमारी बताकर उनसे ठगी कर ली और हनीमून पर निकल गई. ये बात जब उनके दोस्तों को पता चली तो उन्होंने महिला के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया. अब महिला ने खुद कोर्ट में कुबूल किया है कि उसने अपने पिता की बीमारी के नाम पर दोस्तों(friends) के साथ धोखा किया और उनसे पैसे लेकर हनीमून पर निकल गई थी. महिला के पिता को कैंसर की बीमारी थी ये बात सही थी लेकिन उनका निधन काफी पहले हो चुका था.

अपनी ड्रीम वेडिंग करने के लिए एक युवती ने झूठ बोला कि उसे गंभीर कैंसर हो गया है. कैंसर की खबर सुनकर युवती के दोस्तों(friends) ने उसे करीब 8 लाख 36 हजार रुपये भी दे दिए. लेकिन झूठ सामने आने के बाद अब युवती जेल जा सकती है.

ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी

29 साल की युवती ने अपने दोस्तों से पैसे ठगने के लिए अपना सिर भी मुड़वा लिया था और कैंसर पीड़ित के रूप में अखबारों को इंटरव्यू भी दिए थे. युवती ने इंटरव्यू में कहा था कि कैंसर उसके दिमाग और हड्डियों में प्रवेश कर चुका है. इसी साल जनवरी में युवती ने यह भी कहा कि उसके पास जीने के लिए 2 महीने ही बचे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैंसर की खबर सुनकर युवती के दोस्तों(friends) ने डोनेशन जमा करने के लिए ऑनलाइन कैंपेन शरू कर दिया था. युवती के दोस्तों और अन्य लोगों ने पैसे दिए थे और कुल 8 लाख 36 हजार रुपये जमा हो गए थे.

इंग्लैंड के चेशायर की रहने वाली इस युवती का नाम टोनी स्डैन्डेन है. 52 साल के जेम्स से शादी करने के बाद वह हनीमून मनाने के लिए तुर्की भी निकल पड़ी थी. बता दें कि टोनी के पिता असल में कैंसर के मरीज थे और शादी से कुछ ही दिन पहले उनकी मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button