गाजीपुर: क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव के परिजनों का सम्मान
इंग्लैंड के खिलाफ 20-20 का मैच खेलेगी बताते चलें कि इसके पूर्व सूर्यकुमार यादव मुंबई की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं गाजीपुर के इस लाल का चयन की जानकारी जब गांव वालों की हुई।
cricketer Surya Kumar Yadav: जनपद गाजीपुर जो वीर सपूतों की धरती के नाम से जाना जाता रहा है लेकिन अब यह धरती क्रिकेट खिलाड़ी की धरती के नाम से भी जाना जाएगा जी हां गाजीपुर के सैदपुर तहसील के हथोड़ा गांव के रहने वाले सूर्यकुमार यादव जिनका चयन 1 दिन पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हुआ है।
यह टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ 20-20 का मैच खेलेगी बताते चलें कि इसके पूर्व सूर्यकुमार यादव मुंबई की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं गाजीपुर के इस लाल का चयन की जानकारी जब गांव वालों की हुई।
बुजुर्गों का सम्मान कर सूर्यकुमार यादव का सम्मान
तब गांव वालों ने सूर्यकुमार यादव के सम्मान के कार्यक्रम का आयोजन किया और इस कार्यक्रम में सूर्यकुमार यादव के परिवार से जुड़े सभी बुजुर्गों का सम्मान कर सूर्यकुमार यादव का सम्मान किया।
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर: आख़िरकार उठ ही गया राज से पर्दा, नौकर ने ही रची थी लूट की साजिश
लोगों का बधाई देने का लगा ताता
इस दौरान लोगों ने सूर्यकुमार यादव के दादा ,चाचा आदि का माला पहना कर और भारतीय परंपरा के अनुसार पगड़ी बांधकर सम्मान किया और मिठाइयां भी खिलाएं इस दौरान लोगों का बधाई देने का ताता लगा रहा।
सूर्य कुमार के दादा ने बताया कि बचपन से ही इसका लगाव खेल के प्रति रहा है हालांकि पहले वह टेनिस का शौकीन हुआ करता था लेकिन बाद में अचानक से क्रिकेट की तरफ रुझान हुआ और वह आज क्रिकेट की दुनिया में नाम रोशन किया है आज का सम्मान सूर्य कुमार का नहीं बल्कि गाजीपुर का और उसके गांव का सम्मान है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :