गाजीपुर : पानी के बोरिंग के चलते हुआ भूस्खलन, डरे हुए हैं लोग
आज पानी भले ही अभी तक लोगों को जीवन देने का कार्य करता रहा है। लेकिन इस पानी के लिए किया जाने वाला बोरिंग अब जानलेवा साबित होता नजर आ रहा है।
आज पानी भले ही अभी तक लोगों को जीवन देने का कार्य करता रहा है। लेकिन इस पानी के लिए किया जाने वाला बोरिंग अब जानलेवा साबित होता नजर आ रहा है। जिसका नजारा इन दिनों जनपद गाजीपुर में देखने को मिल रहा है जिसका दंश एक दो नहीं बल्कि 7 परिवार झेल रहे हैं। जी हां पानी के बोरिंग के चलते यहां के गांव में भूस्खलन शुरू हो गया है ।जिसकी वजह से जमीन धसने शुरू हो गई है। और घरों में दरारें पड़ने लगी है जिसके वजह से भय का माहौल बन गया है। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने इन सभी लोगों को प्राइमरी विद्यालय में शिफ्ट कर दिया है।
जनपद गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील के शेखनपुर ग्राम सभा में दिख रहा या बड़ा सा गड्ढा भूस्खलन का एक नजारा है। इस भूस्खलन की वजह से यहां के 7 परिवार प्रभावित है और सभी लोगों ने अपना घर बार छोड़कर प्राइमरी स्कूल की शरण लिए हुए हैं। पीड़ित लोगों ने बताया कि करीब 11 दिन पहले इनके घर के पास एक छोटा सा गड्ढा बना जिसे लोगों ने अनदेखा कर दिया और उसी रात को सोने के बाद जब यह लोग उठे तो पहले इन लोगों की निगाह अपने घरों पर गया जहां पर घरों की दीवारों और जमीन पर दरार पड़ा हुआ था। लेकिन इन लोगों यह समझ में कुछ नहीं आया और जब यह लोग घर के बाहर आए तो छोटा सा होल एक बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया था। जिसको देखने के बाद इन लोगों के माथे पर बल आ गया और वह गड्ढा धीरे धीरे बढ़ने लगा। जिसके बाद इन लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दिया प्रशासनिक अधिकारी उप जिलाधिकारी और जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह भी मौके पर पहुंचे। और यथास्थिति को देखा और इन सभी को सुरक्षा की दृष्टि से पास के प्राइमरी विद्यालय में शिफ्ट करा दिया । जहां पर यह सभी लोग विद्यालय के दो कमरों में रहने को मजबूर है इसमें रहने वालों में कई छात्र-छात्राएं हैं जो इस भूस्खलन के चलते कॉलेज भी जाना छोड़ दिए हैं तो वही कई लोग ठंड के शिकार हो चुके हैं। इन लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से मात्र अलाव और 2 दिन पहले 10 किलो राशन की व्यवस्था दी गई थी।
रिपोर्ट- एकरार खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :