गाजीपुर: भू माफिया ने वृद्ध किसान की फर्जी तरीके से हड़पी जमीन

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरनपुर गांव का है।जहां रहने वाले वृद्ध किसान रामनाथ को झांसा देकर भू माफियाओं ने करोड़ों की जमीन हड़प ली है।

खबर ग़ाज़ीपुर से है। जहां एक भू माफिया ने साजिश कर वृद्ध किसान (farmer) की करोड़ों की जमीन हड़प ली है। भू माफिया ने वृद्ध किसान को राशन कार्ड,सरकारी आवास और वृद्धा पेंशन दिलवाने के झांसा देकर फर्जी तरीके से जमीन हड़प ली।

भू माफियाओं ने करोड़ों की जमीन हड़प ली

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरनपुर गांव का है।जहां रहने वाले वृद्ध किसान (farmer)रामनाथ को झांसा देकर भू माफियाओं ने करोड़ों की जमीन हड़प ली है।

ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश

भू माफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर वृद्ध किसान (farmer) को राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन और सरकारी आवास दिलाने का झांसा दिया,और जमीन के कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिए।

वृद्ध किसान और उसके परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की

जमीन की फर्जी तरीके रजिस्ट्री हो जाने के बाद जब दाखिल खारिज का नोटिस वृद्ध किसान (farmer) के पास पहुंचा तो परिजनों के होश उड़ गए।वृद्ध किसान और उसके परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में भू माफिया समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- एकरार खान 

Related Articles

Back to top button