गाजीपुर : ऑक्सीजन के लिए सीएमओ के सामने गिड़गिड़ा रहे युवक की डीएम ने सुनी फरियाद

ऑक्सीजन के लिए सीएमओ के सामने गिड़गिड़ा रहे युवक की डीएम ने सुनी फरियाद

1 घंटे से ऑक्सीजन के लिए परेशान युवक सीएमओ के सामने गिड़गिड़ाता रहा

डॉक्टरों के कहने पर भदौरा सीएचसी से ऑक्सीजन के लिए आया युवक

1 घंटे से काट रहा था सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल का चक्कर

अस्पताल निरीक्षण के दौरान युवक ने डीएम से कही ऑक्सीजन की बात

डीएम ने कराई ऑक्सीजन की व्यवस्था

गाजीपुर। जिला अस्पताल और सीएमओ कार्यालय का पिछले 1 घंटे से ऑक्सीजन के लिए एक युवक चक्कर लगा रहा था। ऑक्सीजन के लिए सीएमओ से भी बात किया लेकिन ऑक्सीजन मिलने की जगह केवल आश्वासन मिलता रहा। जब डीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो उस वक्त युवक फिर सीएमओ गिरीश चन्द्र मौर्या के सामने ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ाने लगा। जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।

उस वक्त युवक को नहीं पता था कि पीपीई किट में जिले का जिलाधिकारी भी मौजूद है। वहीं युवक को ऑक्सीजन के लिए सीएमओ से फरियाद करते डीएम ने देखा तो खुद मामले की जानकारी लेने लगे। जिसपर युवक हरिओम कुशवाहा ने बताया कि मेरे नव निर्वाचित प्रधान चाचा भादौरा सीएचसी पर भर्ती है हालत खराब है। वहां के डॉक्टरों ने ऑक्सीजन के लिए सीएमओ कार्यालय भेजे है। लेकिन पिछले 1 घण्टे से केवल आश्वासन मिल रहा है, ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है।

जिसपर डीएम ने तत्काल सीएमओ को निर्देशित किया कि सरकारी वाहन से भादौरा सीएचसी पर चार आक्सीजन सिलेंडर भेजवाया जाए। जिसके बाद सीएमओ तत्काल एक्शन में आये और युवक के परियाद पर भदौरा सीएचसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर भेजवाया गया।

Related Articles

Back to top button