गाज़ीपुर: हाथरस मामले पर कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान
कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बयान दिया है कि, हाथरस मामले में डीएम-एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड करवा देने चाहिए।
गाजीपुर- कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बयान दिया है कि, हाथरस मामले में डीएम-एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड करवा देने चाहिए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मायावती और प्रियंका गांधी के पास ट्वीट करने के अलावा कोई काम नहीं है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, विपक्ष बस समाज को दिग्भ्रमित कर रहा है।
उन्होंने यह भी बोला कि, पंचायत चुनाव समय से होगा या फिर एक से डेढ़ माह लेट। पंचायत चुनाव के ऊपर यह बयान दिया कि, दो बच्चों वाला मामला मनगढ़ंत है।
कैबिनेट मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने मुख्तार अंसारी मामले पर भी अपना बयान दिया। उन्होंने बोला कि, 74 साल के इतिहास में माफियाओ के खिलाफ ये सरकार डटकर कार्रवाई कर रही और आगे भी करती रहेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :