गाजियाबाद: मुरादनगर के छोटा हरिद्वार पर गंगाजल लेने जा रहे हैं श्रद्धालुओं पर पुलिस ने लगाई रोक

महाशिवरात्रि के पर्व पर गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में स्थित गंग नहर पर श्रद्धालु गंगा जल लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

महाशिवरात्रि के पर्व पर गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में स्थित गंग नहर पर श्रद्धालु गंगा जल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन करोना काल के चलते पुलिस ने गंग नहर पर पाबंदी लगाई हुई है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को गंगा जल भरने नहीं दिया जा रहा है।

देश भर में आज सावन की महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार भी कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। जिसकी वजह से श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल नहीं ला सकें हैं. इस दिन गंगा जल का विशेष महत्व होता है। क्योंकि श्रद्धालु गंगा जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक करके अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।

ऐसे में श्रद्धालु हरिद्वार न जाने के कारण जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में स्थित छोटा हरिद्वार गांव नहर पर गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन उनको पुलिस द्वारा गंग नहर पर जाने से रोका जा रहा है. जिसकी वजह से एक गंगनहर पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई है।

दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि आज शिवरात्रि के पर्व पर उनके घर में पूजा है। ऐसे में उनको गंगाजल की बहुत अधिक आवश्यकता है। वह दिल्ली से मुरादनगर गंगा जल लेने के लिए आए हैं। लेकिन उनको पुलिस द्वारा गंगाजल भरने से रोका जा रहा है. जिसकी वजह से वह निराश होकर वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button