गाजियाबाद : ऑनलाइन स्टडी में अब नहीं आएगी दिक्कत, की गई ये व्यवस्था

गाजियाबाद : ऑनलाइन स्टडी में अब नहीं आएगी दिक्कत, की गई ये व्यवस्था

Ghaziabad Online study will no longer be a problemगाजियाबाद में एक सरकारी स्कूल ने ऑनलाइन स्टडी में आ रही दिक्कत को दूर करने का नया फार्मूला निकाला है। ये फार्मूला बच्चों के लिए काफी मददगार भी साबित हो रहा है।

Ghaziabad Online study will no longer be a problem

  • दरअसल ऑनलाइन स्टडी के दौरान कुछ बच्चे तकनीकी कारणों से अपने असाइनमेंट को सबमिट नहीं कर पाते हैं।
  • उन बच्चों के लिए स्कूल परिसर में ड्रॉप बॉक्स की व्यवस्था की गई है।
  • बच्चे या उनके पेरेंट्स किसी भी वक्त स्कूल परिसर में आकर इस ड्रॉप बॉक्स में, होमवर्क या असाइनमेंट सबमिट कर देते हैं।
  • अगले दिन टीचर्स, इसी ड्रॉप बॉक्स में बच्चों द्वारा ड्राप किया गया होमवर्क या असाइनमेंट कलेक्ट करते हैं।
  • जिसे वे आसानी से चेक कर पाते हैं।
  • ड्रॉपबॉक्स खोलने से पहले उसे पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया जाता है।
  • ऑनलाइन स्टडी से ज्यादा बच्चे इस फार्मूले को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
  • कोरोना वायरस के इस दौर में पेरेंट्स के मन में कई ऐसे सवाल हैं
  • जिनका जवाब तलाशने की कोशिशों में वे जुटे हुए हैं. बेशक इस तरह की खबरें लगातार सामने आ रहीं हैं
  • कि स्कूल-कॉलेज  दोबारा खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा
  • और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
  • मगर क्या बच्चों से भरे क्लासरूम में ऐसा कर पाना इतना आसान होगा.
  • #Ghaziabad #Online #study #longer #problem

Related Articles

Back to top button