गाजियाबाद हादसा: कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के मुरादनगर कस्बे में श्मशान घाट पर हुए हादसे में गिरफ्तार आरोपियों ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष को कोर्ट ने पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के मुरादनगर कस्बे में श्मशान घाट पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सोमवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है। वहीं, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष को कोर्ट ने पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

बता दें कि गाजियाबाद हादसे में आरोपी आरोपी ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद श्मशान हादसा: मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम

योग्यता के आधार पर सरकार देगी नौकरी

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद (Ghaziabad) हादसे में योगी सरकार ने परिवार के सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी भी देने की बात कही है। साथ ही कांशीराम योजना में भूमिहीन परिवारों को आवास भी दिया जाएगा।

हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के श्मशान घाट की लिंटर गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 25 पहुंच चुकी है। वहीं सोमवार सुबह से ही ग्रामीणों ने शव रखकर सड़कों पर जाम लगा दिया था और मुख्यमंत्री को बुलाए जाने की मांग पर अड़े थे। इसके बाद अधिकारियों ने परिवार के साथ बातचीत की और फिर लखनऊ से मिले निर्देश के बाद गाजियाबाद के एडीएम शैलेंद्र सिंह ने मुआवजा देने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: सरकार और किसानों के बीच अहम बैठक, कृषि मंत्री ने जताई ये उम्मीद…

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद (Ghaziabad) हादसे में योगी सरकार ने परिवार के सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी भी देने की बात कही है। साथ ही कांशीराम योजना में भूमिहीन परिवारों को आवास भी दिया जाएगा।

मामले में दोषी गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस मामले में सोमवार की सुबह ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ठेकेदार अजय त्यागी अभी फरार चल रहा है, जिसको पकड़ने के लिए दबिश जारी है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद हादसा: सपा प्रमुख की मांग के बाद योगी सरकार ने बढ़ाई मृतकों के आश्रितों को मुआवजे की राशि

दो-दो लाख रुपये मुआवजे का किया था ऐलान

बता दें कि सोमवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेकर तत्काल जिलाधिकारी और एसएसपी को मौके पर जाने के निर्देश दिये थे। साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की ओर हर संभव मदद का ऐलान किया था और मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करने की घोषणा की थी।

Related Articles

Back to top button