UP सीएम के गड्ढा मुक्त अभियान को पलीता, 3 महीने में बनी सड़क गड्ढे में तब्दील…
Ghamuri Baroda Kala Marg:- जालौन. जालौन में घमुरी से बरोदा कला मार्ग गढ्ढो मे हुआ तब्दील सडक को अभी दो तीन महीनों हुए बने और आज सड़क हुई गढ्ढो में तब्दील.
Ghamuri Baroda Kala Marg :-
कोंच विकासखंड के घमुरी से बरोदा कला मार्ग गड्ढों में तब्दील। सड़क एकमात्र नाम की है। जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को हो रही भारी परेशानी।
ग्रामीणजनों ने बताया की यह सड़क बने हुए दो तीन महीने हुए और आज सड़क गढ्ढो में तब्दील हो गई.
ठेकेदार ने अपनी मनमानी से किया काम…
- ग्रामीण ने बताया की कई वर्षों के बाद रोड बना भी
- वह रोड मानक हीन गिरने के कारण जगह जगह रोड गड्ढों में परिवर्तित हो गए
- पूरे रोड पर जगह जगह दरार फट गई.
- ठेकेदार ने अपनी मनमानी से किया काम.
- ग्रामीणों ने बताया कि घमुरी से बरोदा कला मार्ग 4 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से गड्ढों व दरारों में तब्दील हो गया है।
गहरे गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहन चालक आये दिन गिरकर चुटहिल हो जाते हैं
- जिससे यहां से निकलने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है
- जिसके चलते उक्त मार्ग से निकलने वाले लोगों को मोटरसाइकिल वाहनों चलना भी दूभर हो रहा है।
- इसी मार्ग पर घमुरी बोहरा बरोदा कला आदि गांव के लोगों का निकलना बना रहता है।
- गहरे गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहन चालक आये दिन गिरकर चुटहिल हो जाते हैं।
- इमरजेंसी में कोई बीमार हो जाये तो लोगों को इस मार्ग से आना बड़ा दुर्लभ लगता है।
कोंच विकासखंड के घमुरी से बरोदा कला मार्ग गड्ढों में तब्दील। सड़क एकमात्र नाम की है। जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को हो रही भारी परेशानी।
ग्रामीणजनों ने बताया की यह सड़क बने हुए दो तीन महीने हुए और आज सड़क गढ्ढो में तब्दील हो गई.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :