पुराने देसी नुस्खे से अपनी स्किन को बनाए और भी ज्यादा सुन्दर, जरुर ट्राई करें ग्लिसरीन का ये मास्क

बाजार में कई तरह के स्किन केयर के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर ज्यादातर लोगों का भरोसा पुराने जमाने के देसी उपाय पर होता है. अगर आप भी अपनी स्किन पर चमक लाने के लिए कुछ मास्क की तलाश है, तो आप बिल्कुल सही जगह हैं.

बालों की सुंदरता ही नहीं, बल्कि स्किन की सुंदरता को भी बढ़ाने में ग्लिसरीन आपकी मदद कर सकता है। ग्लिसरीन के इस्तेमाल से आपकी स्किन काफी ज्यादा सॉफ्ट होती है। सर्दियों में अधिकतर स्किन एक्सपर्ट ग्लिसरीन लगाने की सलाह देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन सर्दियों में फटे नहीं, तो नीचे दिए गए पैक को जरुर लगाएं.

2. ग्लिसरीन और ग्रीन टी

सामग्री:

ग्लिसरीन- 2 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
ग्रीन- टी का अर्क- 2 चम्मच
नींबू का रस- 1 चम्मच

विधि:

1. एक कटोरी में सभी चीजों को डालकर अच्छे से मिलाएं।
2. तैयार मॉश्चराइजर से सोने से पहले स्किन पर मसाज करें।
3. अगली दिन नहाएं।

यह त्वचा को गहराई से पोषण देने के साथ रातभर रिपेयर करेगी। ऐसे में ड्राई स्किन की परेशानी दूर होकर स्किन साफ, निखरी व मुलायम नजर आएगी।

 

Related Articles

Back to top button