लखनऊ : कैंप के दौरान कराएं अपना पंजीकरण: अपर श्रमायुक्त

आज विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एक्शन एड एसोसिएशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश  के 7 जनपदों में चलाए जा रहे 10 दिवसीय मजदूर पंजीयन जागरूकता अभियान के चौथे दिन 4 लेबर अड्डों तथा 6 ग्राम पंचायतों में मीटिंग व कैंप का आयोजन किया गया।

लखनऊ। आज विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एक्शन एड एसोसिएशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश  के 7 जनपदों में चलाए जा रहे 10 दिवसीय मजदूर पंजीयन जागरूकता अभियान के चौथे दिन 4 लेबर अड्डों तथा 6 ग्राम पंचायतों में मीटिंग व कैंप का आयोजन किया गया।

जनपद लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज लेबर अड्डे मजदूर जागरूकता कैंप के दौरान अपर श्रमायुक्त लखनऊ बीके राय ने कहा कि आप लोगों के बीच लेबर अड्डों पर विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा एक्शन एंड के सहयोग से मजदूर पंजीयन जागरूकता अभियान जो चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत लगने वाले कैंप में आप लोग अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

निर्माण कार्य में 90 दिनों तक कार्य किया जाना अनिवार्य है

उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और एक फोटो तथा किसी निर्माण कार्य में 90 दिनों तक कार्य किया जाना अनिवार्य है। इसके पश्चात श्री राय ने कहा कि अगर कोई भी निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन करवाता है उसका 500000 का दुर्घटना बीमा बोर्ड की तरफ से हो जाता है पंजीयन कार्ड होने पर भवन निर्माण बोर्ड द्वारा संचालित 17 प्रकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें – कंगना रनौत के पालतू वाले बयान पर भड़के दिलजीत और कहा तू तो ………

इसी क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री पीआर अनिल ने कहा कि जब तक आप अपना पंजीयन नहीं करवाएंगे तब तब तक आपके पास श्रमिक होने का कोई प्रमाण नहीं है। इसलिए आप सभी लोग अपना पंजीयन जरूर करवाएं और अपने आसपास जो भी भवन निर्माण से जुड़े श्रमिक साथी हैं उनको बताएं की मजदूर जागरूकता अभियान के तहत लेबर अड्डों पर पंजीयन कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें ऑनलाइन की सुविधा पूरी तरीके से निशुल्क है।

इसी क्रम में गुरुप्रसाद ने बताया कि इस अभियान के तहत लखनऊ के 20 लेबर अड्डों पर प्रचार प्रसार व पंजीयन कैंप लगाए जाएंगे अभियान का आज चौथा दिन है कल मुलायम नगर लेबर अड्डे पर कायम का आयोजन किया जाएगा वहीं दूसरी टीम के द्वारा केसरी खेड़ा लेबर अड्डे पर कैंप आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर

प्रचार प्रसार के दौरान पूना राम साहू ने बताया कि मजदूर पंजीयन जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीयन एवं नवीनीकरण तथा बोर्ड के द्वारा श्रमिकों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है।टीम में मुख्य रूप से पुनाराम साहू शेर बहादुर सिंह मनोज कुमार प्रदीप कुमार चौतराम साहू राहुल अविनाश कुमार ऋषभ कुमार आकाश गौतम दीना राम साहू आदि लोग लखनऊ में शामिल है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button