चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स से पाना हैं छुटकारा तो आज ही अप्लाई करें ये होम मेड स्क्रब
चेहरे पर ब्लैकहेड्स होना आम बात है। ये ऐसी प्रोब्लम है जो ज्यादातर महिलाओं को होती है। लेकिन टीनएज में ये समस्या ज्यादा उभर कर सामने आती है। अगर इसका समय रहते उपचार ना किया जाए तो यह और भी बढ़ सकता है।
ब्लैकहेड्स होने के कई कारण है, जिसनें प्रमुख है छिद्रो में गंदगी जम जाना, हॉर्मोनस का बदलाव, कॉस्मेटिक आइटम का ज्यादा इस्तेमाल और तनाव। जब फेस पर पीले या फिर काले रंग के उभार दिखने लगे तो समझ जाइए कि ये ब्लैकहेड्स। इसे दूर करने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट मौजूद हैं।
ज्यादातर लोग जानते हैं कि कॉफी हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. कॉफी चेहरे की त्वचा को रिफ्रेश रखने का काम करता है. आप इसका इस्तेमाल आसानी से बॉडी स्क्रब बनाने के लिए कर सकते हैं.
बनाने का तरीका
1. कॉफी पाउडर को नारियल तेल में मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.
2. इसके बाद उसमें विटामिन ई की 3 कैप्शूल मिलाएं. इस मिश्रण को अपने शरीर पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें.
3. इस पेस्ट को कुछ समय बाद गुनगुने पानी से धो लें.
नारियल तेल और विटामिन ई त्वचा को मॉश्चराइज करने का काम करते हैं. वहीं कॉफी एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है जो डेड स्किन को हटाता है. यह एक बहुत बढ़िया स्क्रब है जिससे नहाने के कई घंटों तक आपके शरीर से कॉफी की खूशबू आएगी. अगर आपकी त्वचा रूखी है तो नहाने के रूटीन में शामिल कर सकते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :